Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69239 नए मामले आए सामने, 912 मरीजों की गई जान 

By रामदीप मिश्रा | Published: August 23, 2020 09:38 AM2020-08-23T09:38:29+5:302020-08-23T09:41:11+5:30

देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख, 44 हजार, 941 हो गई है जिसमें 7 लाख, 7 हजार, 668 सक्रिय मामले है। वहीं, 22 लाख, 80 हजार, 567 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।

Corona Update: India's COVID19 case crosses 30 lakh mark with 69239 fresh cases and 912 deaths in the last 24 hours | Corona Update: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69239 नए मामले आए सामने, 912 मरीजों की गई जान 

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के के 69239 नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कोरोना के मामलों की संख्या तीस लाख से ऊपर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के के 69239 नए मामले सामने आए हैं और 912 मौतें हुई हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख, 44 हजार, 941 हो गई है जिसमें 7 लाख, 7 हजार, 668 सक्रिय मामले है। वहीं, 22 लाख, 80 हजार, 567 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा कोरोना से अबतक 56 हजार, 706 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत कोविड-19 के मामलों के संदर्भ में अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि महामारी को मात देकर ठीक होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है। ठीक हुए लोगों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से 15 लाख से अधिक है। 

आईसीएमआर के अनुसार देश में पिछले पांच दिनों में प्रतिदिन औसतन 8,89,935 नमूनों की जांच की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार भारत प्रति एक लाख की आबादी पर लगभग 74.7 लोगों की जांच कर रहा है जो प्रति एक लाख की आबादी पर 14 लोगों की जांच करने के इस शीर्ष स्वास्थ्य एजेंसी के दिशा-निर्देशों से भी कहीं अधिक है।

कोरोना के टीके की जानकारी देगा आईसीएमआर

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) भारत तथा विदेशों में कोविड-19 के टीके के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए एक पोर्टल बना रहा है जिस पर अंग्रेजी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाओं में जानकारी दी जाएगी। आईसीएमआर में महामारी विज्ञान एवं संचारी रोग विभाग के प्रमुख समिरन पांडा ने बताया कि पोर्टल बनाने का उद्देश्य कोविड-19 के टीके के विकास के बारे में सारी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाना है क्योंकि अभी इस सबंध में सारी सूचनाएं बिखरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल अगले हफ्ते तक शुरू हो सकता है।

Web Title: Corona Update: India's COVID19 case crosses 30 lakh mark with 69239 fresh cases and 912 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे