Corona Update: देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 49310 मामले आए सामने, 740 मरीजों की हुई मौत

By रामदीप मिश्रा | Published: July 24, 2020 09:38 AM2020-07-24T09:38:20+5:302020-07-24T09:44:29+5:30

कोविड-19 की जांच की संख्या भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो चुकी है । भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को 3,52,801 नमूनों की जांच होने के साथ 23 जुलाई तक कुल 1,54,28,170 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Corona Update: Highest single-day spike of 49310 cases and 740 deaths reported in India in last 24 hours. | Corona Update: देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 49310 मामले आए सामने, 740 मरीजों की हुई मौत

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदेश में कोरोना के कुल 12 लाख, 87 हजार, 945 मामले सामने आ चुके हैं।अबतक कोरोना से 30 हजार, 601 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण थमने थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हजार, 310 मामले सामने आए हैं, जोकि अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा सामने आने वाले मामले हैं। वहीं, 740 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल 12 लाख, 87 हजार, 945 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख, 40 हजार, 135 सक्रिय मामले हैं और 8 लाख, 17 हजार, 209 ठीक हो चुके हैं। वहीं, अबतक 30 हजार, 601 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमण से ठीक होने की दर अब 63.18 प्रतिशत हो गयी है।

इस बीच, कोविड-19 की जांच की संख्या भी डेढ़ करोड़ से ज्यादा हो चुकी है । भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को 3,52,801 नमूनों की जांच होने के साथ 23 जुलाई तक कुल 1,54,28,170 नमूनों की जांच हो चुकी है। जांच की क्षमता बढ़कर रोजाना चार लाख जांच की हो गई है। देश में 1290 प्रयोगशाला में जांच हो रही है। इसमें 897 सरकारी और 393 निजी प्रयोगशाला हैं। 

प्रयोगशाला के नेटवर्क का किया गया विस्तार

कोविड-19 की जांच के लिए फरवरी में 13 प्रयोगशाला थीं। अब करीब 1300 प्रयोगशाला हो गई हैं। प्रयोगशाला के नेटवर्क का विस्तार किया गया। आर-टी पीसीआर, सीबीएनएएटी, ट्रूनेट और रैपिट एंटीजन विधि के जरिए जांच का विस्तार किया गया है। जिला स्तर पर भी जांच की पहुंच बढ़ाने का प्रयास चल रहा है। जांच बढ़ाने के लिए आईसीएमआर का प्रयास जारी है। 

Web Title: Corona Update: Highest single-day spike of 49310 cases and 740 deaths reported in India in last 24 hours.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे