पूरे देश में 75 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट, एक दिन में सर्वाधिक 2.15 लाख परीक्षण, महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना स्थिति चिंताजनक

By हरीश गुप्ता | Published: June 25, 2020 06:48 AM2020-06-25T06:48:44+5:302020-06-25T06:48:44+5:30

भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़कर 4.56 लाख के पार जा चुके हैं. इस साल 1 जून को यह आंकड़ा 1.90 लाख था. केवल 24 दिन में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गया.

Corona test touched 75 lakh in the country, 2.15 lakh tests in a day | पूरे देश में 75 लाख लोगों का हो चुका है कोरोना टेस्ट, एक दिन में सर्वाधिक 2.15 लाख परीक्षण, महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना स्थिति चिंताजनक

देश में बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले। (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 परीक्षणों के मामलों में भारत ने एक दिन में दो लाख परीक्षण का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना में हर रोज मामलों में तेजी आई है.

नई दिल्ली: कोविड-19 परीक्षणों के मामलों में भारत ने एक दिन में दो लाख परीक्षण का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया. बुधवार सुबह 9 बजे तक एक दिन में 2.15 लाख परीक्षण किए जा चुके थे. देश में अब तक 73.52 लाख परीक्षण हुए थे. यह आंकड़ा बुधवार रात ही 75 लाख के पार जाना तय है. तीन तरह के परीक्षण कर रही लैब्स की संख्या का भी एक हजार के पार (730 सरकारी, 230 निजी) जाना देश के लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात है. 

हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़कर 4.56 लाख के पार जा चुके हैं. इस साल 1 जून को यह आंकड़ा 1.90 लाख था. केवल 24 दिन में यह दोगुने से भी ज्यादा हो गया. परीक्षण की तुलना में पॉजिटिव आने का प्रतिशत भी 4.96 प्रतिशत से बढ़कर 6.2 प्रतिशत हो गया. 

लोकमत समूह द्वारा आधिकारिक स्रोतों से हासिल आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली और तेलंगाना में हर रोज मामलों में तेजी आई है. तेलंगाना तो अब देश में तीसरे नंबर पर आ गया है. 

महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक 

उल्लेखनीय तौर पर 9.44 लाख परीक्षण के साथ शीर्ष पर मौजूद तमिलनाडु के पॉजिटिव मामलों की दर महाराष्ट्र (17.7%) और दिल्ली (16.6%) से कम है. 15 जून को महाराष्ट्र में मामलों के पॉजिटिव निकलने की दर 15.9% थी, जब उसने 6.59 लाख परीक्षण कर लिए थे. यानी 10 दिन में दर में 2% का इजाफा चिंता का कारण होना चाहिए. दिल्ली के मामले पॉजिटिव आने की दर 15 जून को 14.2% थी, जिसमें 2.4% का इजाफा देखा गया है. जो प्रतिशत के लिहाज से सबसे ज्यादा है. 

तेलंगाना में एकाएक उछाल 

पॉजिटिव मामलों में तेजी के लिहाज से तेलंगाना की हालत सबसे चिंताजनक है. वहां पॉजिटिव मामलों की दर 15.1% है. पहले यह राज्य परीक्षण नहीं करने के कारण तालिका में नहीं दिखता था. 10 दिन की रैपिड टेस्टिंग में यह देश में तीसरे स्थान पर आ चुका है. लैब्स की बात की जाए तो यह उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा क्रमश: 110 और 105 हैं. 

Web Title: Corona test touched 75 lakh in the country, 2.15 lakh tests in a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे