अस्पतालों में मांग रहे इलाज से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट: न हेल्पलाइन नंबर पर मिल रही मदद, न ही अस्पतालों और लैब्स में हो रहा कोरोना टेस्ट

By एसके गुप्ता | Published: May 13, 2020 08:26 PM2020-05-13T20:26:20+5:302020-05-13T20:26:20+5:30

दिल्ली की प्राइवेट लैब्स कर्मचारियों के रोटेशन के चलते दो दिन के लिए बंद हैं। ऐसी परेशानी में रोगी के परिजन सरकार की ओर से जारी केंद्रीकृत, जिला और कलस्टर लेवल की हेल्पलाइन पर फोन और मैसेज कर रहे हैं। लेकिन वहां से चौबीस घंटे बाद भी रिस्पॉन्स जीरो रहा है।

Corona test report before treatment seeking in hospitals: neither help on helpline number, nor corona test being done in hospitals and labs | अस्पतालों में मांग रहे इलाज से पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट: न हेल्पलाइन नंबर पर मिल रही मदद, न ही अस्पतालों और लैब्स में हो रहा कोरोना टेस्ट

रोगी अस्पतालों में पहुंच तो रहे हैं लेकिन दिल्ली के अस्पतालों में बिना कोरोना टेस्ट रपट के उपचार नहीं दिया जा रहा है।

Highlightsदिल्ली के अस्पतालों में बिना कोरोना टेस्ट रपट के उपचार नहीं दिया जा रहा है।दिल्ली की प्राइवेट लैब्स कर्मचारियों के रोटेशन के चलते दो दिन के लिए बंद हैं।

नई दिल्ली: सरकार एक ओर जहां लोगों से यह अपील कर रही है कि वह कोरोना संक्रमण को छुपाएं नहीं, उचित उपचार लेकर अपनी जान के साथ दूसरों की जान भी बचाएं। वहीं रोगी अस्पतालों में पहुंच तो रहे हैं लेकिन दिल्ली के अस्पतालों में बिना कोरोना टेस्ट रपट के उपचार नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली की प्राइवेट लैब्स कर्मचारियों के रोटेशन के चलते दो दिन के लिए बंद हैं। ऐसी परेशानी में रोगी के परिजन सरकार की ओर से जारी केंद्रीकृत, जिला और कलस्टर लेवल की हेल्पलाइन पर फोन और मैसेज कर रहे हैं। लेकिन वहां से चौबीस घंटे बाद भी रिस्पॉन्स जीरो रहा है।

दिल्ली के शाहदरा स्थित रामनगर में रहने वाले ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उनके पिता हरिलाल उम्र 74 साल पिछले पांच दिनों से पेट में ऐंठन से परेशान हैं। सोमवार रात से उनकी सांसे काफी तेज चल रही हैं। मंगवार को वह जीटीबी अस्पताल, प्रीत विहार स्थित मेट्रो अस्पताल और गाजियाबाद स्थित यशोदा नर्सिंग होम में पूरे दिन पिता को लेकर घूमते रहे और रात बारह बजे घर पहुंचे। लेकिन सभी अस्पतालों ने यह कहकर उपचार से मना कर दिया कि बिना कोरोना टेस्ट रपट के उपचार नहीं करेंगे। अस्पतालों में कोरोना टेस्ट से मना कर दिया गया है। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कहा है कि दो दिन बाद टेस्ट होगा। यही जवाब प्रीत विहार की प्राइवेट लैब पर मिला की कर्मचारी रोटेशन में हैं। इसलिए कोरोना का टेस्ट दो दिन बाद होगा।

ओमप्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार के 1031 नंबर, केंद्र सरकार के 1075 नंबर के अलावा कोविड-19 जिला अस्पतालों, जिला हेल्पलाइन नंबर, वाट्सअप नंबर, कलस्टर नंबर सभी पर मैसेज किया। दिल्ली सरकार के वाट्सअप हेल्पलाइन नंबर 8800007722 पर भी कॉल किया तो इसमें बार-बार कॉल करने पर कंप्यूटर संचालित संदेश में एक दबाओ, दो दबाओ जैसा मैसेज आता है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। मंगलवार रात से पूरा परिवार परेशान है। घर में छोटे बच्चे भी हैं, सभी पिता की तबीयत को लेकर परेशान तो हैं ही साथ ही कोरोना के भय से डरे हुए हैं। इन्होंने कहा कि हमें मदद चाहिए, हमारी मदद कीजिए…

Web Title: Corona test report before treatment seeking in hospitals: neither help on helpline number, nor corona test being done in hospitals and labs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे