शपथग्रहण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल किया गया पालन
By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:50 IST2021-07-07T22:50:51+5:302021-07-07T22:50:51+5:30

शपथग्रहण के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल किया गया पालन
नयी दिल्ली, सात जुलाई केंद्रीय मंत्रिपरिषद के विस्तार के लिए राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह पर कोरोना महामारी की छाया देखने को मिली क्योंकि इस बार हमेशा की तरह बहुत सारे लोगों को आमंत्रित नहीं किया गया था और सामाजिक दूरी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
करीब डेढ़ घंटे तक चले शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी लोगों ने मास्क लगा रखा था।
इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं खासकर संसद के दोनों सदनों के विपक्षी नेताओं को कोरोना प्रोटोकॉल के चलते आमंत्रित नहीं किया गया था।
हर मंत्री के सिर्फ एक पारिवारिक सदस्य को बुलाया गया था। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा इस समारोह में उपस्थित थे।
मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले रविशंकर प्रसाद और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद थे।
मंत्री पद की शपथ लेने वाले ज्यादातर नेताओं ने पारंपरिक परिधान पहन रखे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।