राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 29835 पहुंची: एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 7406, अब तक 563 लोगों कि हो चुकी है मौत

By धीरेंद्र जैन | Published: July 20, 2020 07:38 PM2020-07-20T19:38:24+5:302020-07-20T19:38:24+5:30

राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 12 लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 29835 लोग कोरोना पॉजीटव मिले हैं।

corona patients reached 29835 in Rajasthan: number of active patients increased to 7406, 563 people have die | राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या 29835 पहुंची: एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 7406, अब तक 563 लोगों कि हो चुकी है मौत

प्रदेश में हुई 4 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 563 पहुंच गया।

Highlightsराजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया हैराजस्थान में आज सामने आए 401 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 29835 हो गई है।

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेश में आज सामने आए 401 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 29835 हो गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 103 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, अजमेर में 81, जयपुर में 65, जालौर में 53, बाड़मेर में 29, नागौर में 27, कोटा में 15, जैसलमेर में 8, झालावाड़ में 7, सवाई माधोपुर में 4, झुंझुनू में 3, बूंदी में 1 संक्रमित मिला है। वहीं बीएसएफ के 5 जवान भी पॉजिटिव मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 29835 पहुंच गया।

वहीं, प्रदेश में हुई 4 मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 563 पहुंच गया। वहीं रविवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 934 नये कोरोना के मामले सामने आये थे। राज्य में संक्रमितों में से कुल 21866 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 563 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 7406 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 

 

 

जाने क्या है अन्य जिलों का हाल  

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 4701 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में मिले हैं। वहीं राजधानी जयपुर में 4388 (2 इटली के नागरिक), भरतपुर में 2156, पाली में 1914, अलवर में 1805, बीकानेर में 1407, अजमेर में 1182, नागौर में 1105, कोटा में 1043, धौलपुर में 1011, उदयपुर में 977, बाड़मेर में 956, जालौर में 884, सिरोही में 740, सीकर में 736, चूरू में 520, डूंगरपुर में 519, झुंझुनूं में 500, राजसमंद में 463, झालावाड़ में 411 लोग कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं।

 

वहीं, भीलवाड़ा में 352, दौसा में 237, टोंक में 225, चित्तौड़गढ़ में 219, करौली में 190, प्रतापगढ़ में 159 सवाई माधोपुर-हनुमानगढ़ में 157-157, जैसलमेर में 148 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 114, श्रीगंगानगर में 105, बारां में 79 और बूंदी में 37 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं। इसके अतिरिक्तं बीएसएफ के 59 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से प्रदेश में आए 179 लोग भी कोरोना पाॅजीटिव मिल चुके हैं। 

अब तक 563 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 563 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 179 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 72, भरतपुर में 46, कोटा में 29, अजमेर में 28, बीकानेर में 18, नागौर में 20, पाली में 16, धौलपुर में 14, उदयपुर और सिरोही में 10 मरीजों की जान गई है।इसके अलावा, सवाई माधोपुर में 9, बाड़मेर, सीकर और अलवर में 8-8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, राजसमंद और करौली में 5-5, झुंझुनू और बारां में 4-4, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, टोंक, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 34 मरीजों की भी मौत हुई है।

 

Web Title: corona patients reached 29835 in Rajasthan: number of active patients increased to 7406, 563 people have die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे