कोरोना लॉकडाउन: बिना राशन कार्ड वालों को 5-5 किलो राशन मुफ्त दे रही है दिल्ली सरकार, 10 लाख लोगों को फायदा

By स्वाति सिंह | Published: April 9, 2020 05:34 PM2020-04-09T17:34:08+5:302020-04-09T17:34:08+5:30

21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने राशन वितरित करना शुरू कर दिया है। राशन कार्ड धारकों के अलावा भी राशन वितरण किया गया है।

Corona Lockdown: Delhi government giving 5 to 5 kg ration free to those without ration card, 10 lakh people benefit | कोरोना लॉकडाउन: बिना राशन कार्ड वालों को 5-5 किलो राशन मुफ्त दे रही है दिल्ली सरकार, 10 लाख लोगों को फायदा

10लाख लोगों को राशन में 4 किलों गेहूं, 1 किलो चावल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर दिया जा रहा है।

Highlightsकेजरीवाल सरकार ने बगैर राशन कार्ड वाले लोगों को राशन बांटने का काम शुरू किया है।केजरीवाल सरकार राशनकार्ड धारक 71 लाख लोगों को मुफ्त में राशन बांटने का काम कर रही है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बगैर राशन कार्ड वाले लोगों को राशन बांटने का काम शुरू किया है। इसके लिए 421 सरकारी स्कूलों में अलग से राशन वितरण केंद्र बनाए गए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी। यह दुकानें फिलहाल चल रही 2200 दुकानों से अलग हैं। साथ ही केजरीवाल सरकार राशनकार्ड धारक 71 लाख लोगों को मुफ्त में राशन बांटने का काम कर रही है।

गुरुवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, 'दिल्ली में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है स्कूलों में उन्हें राशन बांटने का काम शुरू हुआ है। 10लाख लोगों को राशन में 4 किलों गेहूं, 1 किलो चावल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर दिया जा रहा है। राशन कूपन के लिए आवेदन करने वाले 16 लाख से भी ज्यादा लोगों को राशन देंगे।'

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अभी ऐसे 10 लाख लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की गई है। राशन कार्डवालों को 7.5 किलो राशन मिल रहा था। मगर बगैर राशन कार्ड वालों को 5-5 किलो राशन मिलेगा। इसमें 4 किलो गेहूं और एक किलो चावल होंगे। इसके बदले उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि सबको राशन मिलेगा, इसलिए लोग राशन वितरण केंद्र पर भीड़ न लगाएं। सांसदों, विधायकों व पार्षदों की जिम्मेदारी है कि वह अपने इलाके में सामाजिक दूरी का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि 10 लाख लोगों की व्यवस्था की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो और राशन आएगा, लेकिन लोग राशन लेते समय दुकानों पर भीड़ न लगाएं। कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखें।
 

Web Title: Corona Lockdown: Delhi government giving 5 to 5 kg ration free to those without ration card, 10 lakh people benefit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे