लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 733, मिलिट्री पुलिस के 8 जवान संक्रमित होने से मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: May 11, 2020 20:00 IST

बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के 8 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में रहते थे.

Open in App
ठळक मुद्देइसके पहले भी बीएमपी 14 में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बिहार में शुक्रवार को बीएमपी के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

पटना:बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर से कोरोना मरीज मिल रहे हैं. आज अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों से अभी तक कुल 37 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 733 हो गई है. बिहार मिलिट्री पुलिस (बीएमपी) के 8 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. सभी पटना के खाजपुरा स्थित बीएमपी-14 में रहते थे. वहीं, राज्य के विभिन्न अस्पतालों से संक्रमित होने वाले अब तक 365 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. इसतरह बिहार में 52 फीसदी संक्रमित मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज अभी तक पटना में 11, खगडिया में 5, बेगूसराय में 4, दरभंगा में 3, नवादा, गोपालगंज, बांका, मधुबनी, सुपौल और भागलपुर में 2-2, सहरसा और पूर्णिया में 1-1 मरीज में नए केस सामने आए हैं. राज्य के जमुई जिले में अभी तक कोरोना का एक भी केस सामने नहीं आया है. वहीं, रविवार को रिकार्ड 85 नए केस सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. बीएमपी में 8 नए मरीजों के जुडने के बाद एक बार फिर से हडकंप की स्थिति बन गई है.

इसके पहले भी बीएमपी 14 में 6 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बिहार में शुक्रवार को बीएमपी के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव मिले थे. सबसे पहले गुरुवार को बीएमपी की बैरक में रह रहे सेवानिवृत जवान की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. एयरपोर्ट के समीप बीएमपी कैंप से नए मरीज मिलने से जवानों में खौफ बढ गया है.  शनिवार की दोपहर खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.

इनके साथ बीएमपी के एडीजी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इधर रविवार को पटना जिला के बेलछी का रहनेवाले व कोरोना पॉजिटिव 60 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई थी. एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से छुपकर पटना आए मजदूर की मौत के बाद पूरे जिले में हडकंप मच गया है. प्रवासी मजदूरों को लेकर अब प्रशासन की चिंता बढ गई है. चिंता ऐसे प्रवासियों को लेकर है जो देश के हॉटस्पाट शहरों से चोरी छिपे पटना आ गए हैं. रविवार को जिस मजदूर की मौत हुई वह भी लॉकडाउन तोड़ कर साथियों के साथ ट्रक से पटना आया था. जिले के बेलछी प्रखंड के पैगंबरपुर निवासी बद्री में पहले तो कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला, लेकिन वह बार-बार तबीयत खराब होने की बात कह रहा था. उसकी मौत के बाद उसके परिजन शव को छोडकर भाग गये. इसतरह बिहार में कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है.  

यहां बता दें कि इस महामारी का प्रसार राज्‍य के 37 जिलों तक हो चुका है. केवल एक जिला ही इसकी जद से दूर हैं. कोरोना की जद में बिहार के 24 जवान हैं. इसमें पटना के 14, रेलवे के दो और जिला पुलिस बल में तैनात जवान हैं. चार दर्जन से अधिक जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि हॉटस्पॉट में तैनात जवानों को स्क्रीनिंग कराई जाए. पुलिस मुख्यालय ने प्रधान सचिव को पत्र लिखा है कि जवानों का सर्वे कराया जाए और पॉजिटिव मिले जवानों के परिवार की भी जांच कराई जाए. अब तक अररिया, सुपौल, सिवान, भभुआ, कैमूर और पटना बीएमपी में कोरोना पॉजिटिव जवान मिल चुके हैं. हालांकि, जब पत्र लिखा गया था तब बिहार में 16 जवान ही कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन सोमवार को आयी तीसरी रिपोर्ट में पटना में और 8 जवान पॉजिटिव पाये गये. इस तरह, बिहार में कोरोना पॉजिटिव जवानों की कुल संख्‍या 24 हो गई. यहां उल्लेखनीय है कि बिहार में 22 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला आया था. सूबे में अब तक 37 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं. अब तक बक्सर, रोहतास, नालंदा, सीवान, कैमूर, मधुबनी, गोपालगंज, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, कटिहार, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढी, गया, जहानाबाद, दरभंगा, अरवल, लखीसराय, नवादा, शिवहर, वैशाली, बांका, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, शेखपुरा, समस्तीपुर, किशनगंज, खगडिया, सुपौल, सहरसा और मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है.

 

टॅग्स :कोरोना वायरसबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतFIH Men's Junior World Cup: जर्मनी ने गोल्ड पर किया कब्जा, स्पेन के पास रजत और भारत ने जीता कांस्य

भारतगोवा अग्निकांड: गौरव और सौरभ लूथरा का पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा विदेश मंत्रालय, गोवा सरकार ने पत्र दिया?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल