कोरोना संक्रमित निकला धोखाधड़ी का आरोपी, थाने में मचा हड़कंप

By भाषा | Updated: April 26, 2021 17:14 IST2021-04-26T17:14:41+5:302021-04-26T17:14:41+5:30

Corona infected turned out to be accused of fraud, stir in police station | कोरोना संक्रमित निकला धोखाधड़ी का आरोपी, थाने में मचा हड़कंप

कोरोना संक्रमित निकला धोखाधड़ी का आरोपी, थाने में मचा हड़कंप

नोएडा (उप्र), 26 अप्रैल नोएडा में सेक्टर 38-ए स्थित गोल्फ कोर्स के साथ फर्जी दस्तावेज के आधार पर 12 लाख रुपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आज एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया जो कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। उसके संक्रमित पाये जाने से सेक्टर 39 थाने में हड़कंप मच गया।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर गोल्फ कोर्स के खाते से 12 लाख रुपये निकाल लिये थे।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने 22 अप्रैल को सुरेंद्र नामक एक कोच को गिरफ्तार किया था और उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आज अंकित नागर नामक युवक को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अंकित नागर का जब कोरोना वायरस परीक्षण कराया गया तो, वह संक्रमित पाया गया। उच्च अधिकारियों से संपर्क कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

अंकित को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद करने वाले तथा उसका मेडिकल कराने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona infected turned out to be accused of fraud, stir in police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे