Corona In Delhi: अब दिल्ली के इन पांच निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड-19 के मरीजों का उपचार

By भाषा | Published: May 9, 2020 06:32 PM2020-05-09T18:32:45+5:302020-05-09T18:32:45+5:30

महादुर्गा चैरेटिबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगाराम सिटी अस्पताल को 30 अप्रैल को ही कोविड-अस्पताल घोषित किया गया था। इसके अलावा अब तीन और अस्पतालों को कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है।

Corona In Delhi: Now These Five Private Hospitals In Delhi Will Also Treat Kovid-19 Patients | Corona In Delhi: अब दिल्ली के इन पांच निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड-19 के मरीजों का उपचार

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली सरकार के जो अफसर कोरोना से पीड़ित हैं, उनके इलाज के लिए सरकार ने राजधानी के थ्री और फाइव स्टार होटलों में 170 कमरे बुक किए हैं।कोविड-19 के पुष्ट एवं संदिग्ध रोगियों को उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस अस्पताल को भी मान्यता दिया गया है।

नयी दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए तीन निजी अस्पतालों का भी चयन किया। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए 150 और बिस्तर उपलब्ध होंगे।

शनिवार को जारी आदेश में दिल्ली की स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने कोविड-19 के पुष्ट एवं संदिग्ध रोगियों को उपचार के लिए शालीमार बाग के फोर्टिस, रोहिणी सेक्टर 19 के सरोज मेडिकल इंस्टीट्यूट और द्वारका के खुशी अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर घोषणा की। इसके पहले तीस अप्रैल को दिल्ली के दो अस्पतालों को कोविड-19 सेंटर बनाया गया था। ये दो अस्पताल महादुर्गा चैरेटिबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगाराम सिटी अस्पताल थे, जिन्हें  कोविड-अस्पताल घोषित किया गया था।  

आदेश के अनुसार निजी अस्पतालों में ‘पृथक बिस्तरों की कमी’ के कारण यह निर्णय लिया गया है। इन तीनों अस्पतालों में 50-50 पृथक बिस्तर होंगे । उनके चिकित्सा अधीक्षकों को सोमवार तक पृथक वार्ड को शुरू करने का निर्देश दिया गया है। 

इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली सरकार के जो अफसर कोरोना से पीड़ित हैं, उनके इलाज के लिए सरकार ने राजधानी के थ्री और फाइव स्टार होटलों में 170 कमरे बुक किए हैं। इन कमरों में कोरोना वायरस से पीड़ित अफसरों और उनके परिवार वालों के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। साथ ही इन कमरों में जरूरत पड़ने पर अधिकारियों और उनके परिवार वालों को क्वारनटीन भी किया जा सकेगा। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार, स्वायत्त संस्थाओं, निगम और स्थानीय निकाओं के अधिकारियों और उनके परिवार के कोरोना पॉजिटिव लोगों के इलाज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सुविधाएं अब होटल परिसर में मिला करेंगी। स्वास्थ्य विभाग ने शाहदरा जिले के मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि वे तीन होटलों को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकारियों को दे दें।

ये होटल हैं- होटल जिंजर विवेक विहार। दिल्ली सरकार ने इस होटल के 70 कमरे अपने अधिकार में लिए हैं। शाहदरा का पार्क प्लाजा होटल. इस होटल के 50 कमरे प्रशासन ने लिए हैं और लीला एम्बिएंस सीबीडी ग्राउंड। इस होटल के भी 50 कमरे प्रशासन ने लिए हैं।

Web Title: Corona In Delhi: Now These Five Private Hospitals In Delhi Will Also Treat Kovid-19 Patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे