कोरोना संकटः 100 लोगों से अधिक भीड़ एकत्रित होने पर लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना 

By रामदीप मिश्रा | Published: October 19, 2020 06:56 AM2020-10-19T06:56:24+5:302020-10-19T06:56:24+5:30

आयोजन में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने, मास्क नहीं पहनने तथा बिना पूर्व अनुमति के आयोजन कर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Corona Crisis: Fines of Rs 10,000 will be imposed for gathering more than 100 people in rajasthan | कोरोना संकटः 100 लोगों से अधिक भीड़ एकत्रित होने पर लगेगा 10 हजार रुपये का जुर्माना 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsराजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर दी है।

जयपुरः राज्य सरकार ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेटों, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) को उनके क्षेत्र में राजस्थान महामारी अधिनियम-2020 की पालना नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है। इस संबंध में गृह विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर विवाह एवं अंत्येष्टि के अलावा किसी भी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक एवं अन्य उद्देश्य से किए जाने वाले आयोजन के लिए जिला मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति को अनिवार्य किया है। 

कहा गया है कि आयोजन में 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने, मास्क नहीं पहनने तथा बिना पूर्व अनुमति के आयोजन कर अधिनियम का उल्लंघन करने वाले आयोजनकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा 10 हजार रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे प्रकरणों में कार्रवाई करने के लिए संबंधित क्षेत्र के सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ब्लॉक विकास अधिकारी अधिकृत होंगे। 

आपको बता दें, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1748 हो गयी है। वहीं 1985 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 1,73,266 हो गई है। 

राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्हें रविवार को जयपुर के सवाईमान सिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है। 

अधिकारियों ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 13 और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1748 हो गयी। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 350, जोधपुर में 166, बीकानेर में 129, अजमेर में 127, कोटा में 112, भरतपुर में 88 व पाली में 73 मौत हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,50,379 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के 1985 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,73,266 हो गयी जिनमें से 21,139 रोगी उपचाराधीन हैं। 

Web Title: Corona Crisis: Fines of Rs 10,000 will be imposed for gathering more than 100 people in rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे