Top Afternoon News: भारत में कोरोना के मामले 14 लाख के पार, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए RBI गर्वनर ने दी सलाह

By भाषा | Published: July 27, 2020 02:38 PM2020-07-27T14:38:44+5:302020-07-27T14:38:44+5:30

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कई सबसे अधिक प्रभावित देशों में लगातार विकराल रूप लेने के साथ ही कई देश पर्यटकों के अपने यहां आगमन को रोकने पर विचार कर रहे हैं और क्षेत्रीय बैठकें स्थगित की जा रही हैं।

Corona cases in India cross 14 lakh, RBI Governor advised for economy growth | Top Afternoon News: भारत में कोरोना के मामले 14 लाख के पार, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए RBI गर्वनर ने दी सलाह

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्लीः भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए। इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर याचिका वापस लेने की सोमवार को अनुमति दी, जिसमें उपमुख्यमंत्री पद से बर्खास्त किए जा चुके सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की कार्यवाही 24 जुलाई तक स्थगित करने के लिए कहा गया था।

राहुल ने कहा- चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर झूठ नहीं बोलने वाला: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में सोमवार को कहा कि वह चीन की घुसपैठ पर झूठ नहीं बोलने वाले हैं, चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों न खत्म हो जाए।

मोदी ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बधाई दीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस पर अर्धैसैनिक बल के कर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह राष्ट्र को सुरक्षित रखने के अग्रिम मोर्चे पर काम करता है।

बुनियादी ढांचा क्षेत्र: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से जूझ रही अर्थव्यवस्था में गतिविधियां बढ़ाने के लिये मूलभूत सुविधाओं वाली परियोजनाओं में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया है।

केजरीवाल ने रोजगार पोर्टल जारी कियाः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक रोजगार पोर्टल जारी किया और इसके साथ ही व्यापारियों, उद्योगपतियों और लोगों से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की अपील की।

कोरोना वायरस का असरः कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कई सबसे अधिक प्रभावित देशों में लगातार विकराल रूप लेने के साथ ही कई देश पर्यटकों के अपने यहां आगमन को रोकने पर विचार कर रहे हैं और क्षेत्रीय बैठकें स्थगित की जा रही हैं।

दुनियाभर में रह रहे भारतीय देश को आत्म-निर्भर बनाने में मदद कर सकते हैं:: रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने रविवार को कहा कि दुनिया भर में रह रहे भारतीय, भारत को आत्म-निर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

आईसीसी ने भारत में 2023 विश्व कप के लिए सुपर लीग क्वालीफिकेशन शुरू किया: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को एकदिवसीय सुपर लीग शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर है। इसका लक्ष्य 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक बनाना है।

नेपोमनियाची से भी हारे आनंद: पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का 150000 डॉलर इनामी लीजेंड्स आफ चेस आनलाइन टूर्नामेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा।

Web Title: Corona cases in India cross 14 lakh, RBI Governor advised for economy growth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे