Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना रफ्तार तेज, 24 घंटे में 1009 नए केस, संक्रमण दर बढ़ कर 5.70

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 20, 2022 08:32 PM2022-04-20T20:32:56+5:302022-04-20T21:01:56+5:30

Corona Cases in Delhi: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह भी फैसला किया है कि विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर विद्यालयों के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) तैयार की जाएंगी।

Corona Cases in Delhi reports 1009 fresh cases 314 recoveries 1 death last 24 hours Positivity rate 5-70% | Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना रफ्तार तेज, 24 घंटे में 1009 नए केस, संक्रमण दर बढ़ कर 5.70

राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों में प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) कक्षाएं जारी रहेंगी।

Highlightsकोविड महामारी के कारण दो साल बाद विद्यालय खुले हैं।संक्रमण के मामले सामने आने संबंधी खबरों से चिंता पैदा हो गयी है।मास्क अनिवार्य करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है।

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोविड-19 के 1009 नये मामले सामने आये और एक मरीज की मौत हो गई है। संक्रमण दर बढ़ कर 5.70 प्रतिशत हो गया है। 314 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में विद्यालयों में प्रत्यक्ष (ऑफलाइन) कक्षाएं जारी रहेंगी।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोविड-19 के 1,009 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक हैं, जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। यह आंकड़ा 10 फरवरी के बाद से दिल्ली में दर्ज किए गए मामलों की अधिकतम संख्या है।

दिल्ली में 10 फरवरी को कोविड-19 के 1,104 मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 17,701 नमूनों की कोविड-19 जांच हुई थी, जिनमें से 5.7 प्रतिशत में संक्रमण की पुष्टि हुई। दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 632 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच सरकार ने इससे निपटने की तैयारियां तेज कर दी हैं और अस्पतालों के बिस्तर,चिकित्सकीय ऑक्सीजन तथा दवाइयों की व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि हालात ‘‘पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संक्रमण के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए शीर्ष अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं कि संक्रमण नियंत्रण में रहे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त हों।

Web Title: Corona Cases in Delhi reports 1009 fresh cases 314 recoveries 1 death last 24 hours Positivity rate 5-70%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे