Corona cases in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 31 लोगों की मौत, 28867 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2022 08:19 PM2022-01-13T20:19:53+5:302022-01-13T20:26:53+5:30

Corona cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के बीच निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी हुई है।

Corona cases in Delhi 28867 new cases 31 deaths and 22121 recoveries Active cases 94160 | Corona cases in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 31 लोगों की मौत, 28867 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत

पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले में क्रमश: 139 और 278 निरुद्ध क्षेत्र हैं।

Highlights 12 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 20,878 हो गई है।संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है।संक्रमण की संख्या को देखते हुए यह महत्वपूर्ण पहल है।

Corona cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बेकाबू हो रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर 28,867 नए मामले और, 31 मरीजों की मौत हुई है। संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या के बीच निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में 17 गुना बढ़ोतरी हुई है।

एक जनवरी को जहां निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या 1243 थी वहीं 12 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 20,878 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में निरुद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी संक्रमण में इजाफे के समानुपात में है। जिला अधिकारियों के अनुसार संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सूक्ष्म निरुद्ध क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है।

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद किया। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुए इस संवाद में राज्यों में कोरोना के संक्रमण और इसके मद्देनजर उनकी तैयारियों पर चर्चा हुई।

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया।

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। बृहस्पतिवार को देश में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आए हैं। इनमें ओमीक्रोन स्वरूप के 5,488 मामले शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन स्वरूप के एक दिन में 620 मामले आए जो अब तक का सर्वाधिक है।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Corona cases in Delhi 28867 new cases 31 deaths and 22121 recoveries Active cases 94160

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे