किसानों के विरोध के कारण पेराई सत्र का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे सहकारिता मंत्री
By भाषा | Updated: November 11, 2021 23:03 IST2021-11-11T23:03:20+5:302021-11-11T23:03:20+5:30

किसानों के विरोध के कारण पेराई सत्र का उद्घाटन करने नहीं पहुंचे सहकारिता मंत्री
जींद (हरियाणा), 11 नवंबर जिले में स्थित सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्धाटन बृहस्पतिवार को चीनी मिल के एमडी प्रवीण कुमार ने मशीन का बटन दबा कर किया।
हालांकि, इस कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल को आना था लेकिन किसानों के विरोध के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस से जरिए किसानों को संबोधित किया।
पेराई सत्र के उद्घाटन में सहकारिता मंत्री के आने की सूचना पर भाकियू के जिलाध्यक्ष आजाद पालवां के नेतृत्व में किसान मौके पर पहुंचे और काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने चीनी मिल अधिकारियों के समक्ष विरोध जताते हुए कहा कि जब तक किसानों का आंदोलन चल रहा है तब तक भाजपा और जजपा के मंत्रियों /विधायकों का विरोध किया जाएगा।
आंदोलन कर रहे किसानों ने पेराई सत्र क उद्घाटन मिल पर सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे किसानों से कराने की मांग भी की।
वहीं, मंत्री बनवारी लाल ने वीडियो कान्फ्रेंस से किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हरियाणा सरकार पूरे देश में गन्ने का सबसे ज्यादा भाव (मूल्य) दे रही है। गन्ने की अगेती किस्म का 362 रुपये और पछेती किस्म के 355 रुपये प्रति कुतल मूल्य तय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।