कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: विजयन ने केरल से वायुसेना अधिकारी के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Published: December 9, 2021 03:43 PM2021-12-09T15:43:17+5:302021-12-09T15:43:17+5:30

Coonoor helicopter crash: Vijayan condoles the death of an Air Force officer from Kerala | कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: विजयन ने केरल से वायुसेना अधिकारी के निधन पर शोक जताया

कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: विजयन ने केरल से वायुसेना अधिकारी के निधन पर शोक जताया

तिरुवनंतपुरम, नौ दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले राज्य से वायुसेना अधिकारी ए. प्रदीप को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट बुधवार को एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य कर्मियों की मृत्यु हो गयी थी। ए. प्रदीप भी उसी हेलीकॉप्टर में सवार थे।

मुख्यमंत्री ने फेसबुक पर एक पोस्ट में वारंट अधिकारी ए. प्रदीप के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने राज्य में 2018 की बाढ़ के दौरान बचाव कार्यों के लिए बहादुरी से काम किया था।

राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि प्रदीप को केरल में हमेशा कृतज्ञता के साथ याद किया जाएगा। राजन, बृहस्पतिवार को अधिकारी के घर भी गए थे।

मंत्री ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट में अधिकारी के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

केरल के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने भी शोक व्यक्त किया और वायु सेना अधिकारी के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

प्रदीन 2004 में वायुसेना में शामिल हुए थे और इस दौरान वह कई मिशन पर देश के विभिन्न हिस्सों में कार्यरत रहे। बुधवार को वह सीडीएस के ‘फ्लाइट गनर’ के तौर पर उनके साथ थे।

दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, वेलिंगटन स्थित ‘डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज’ में व्याख्यान देने जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coonoor helicopter crash: Vijayan condoles the death of an Air Force officer from Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे