लाइव न्यूज़ :

दो साल से 'अंडा सेल' में बंद कैदी ने कोर्ट से लगाई गुहार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने जेल अधिकारियों से मांगा जवाब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: January 29, 2022 20:18 IST

कोर्ट में दायर याचिका में मांग की गई है कि औरंगाबाद जेल अधीक्षक को आदेश दिया जाए कि वो मेहदी नासिर शेख को अंडा सेल से हटाकर अन्य कैदियों के साथ नियमित सेल में रखें

Open in App
ठळक मुद्देमेंहदी नासिर शेख बीते दो साल और चार महीने से आरंगाबाद जेल की अंडा सेल में बंद हैशेख की पत्नी की ओर से दायर याचिका में कहा है कि वह पूरी तरह से मानसिक संतुलन खो चुका हैऔरंगाबाद बेंच ने मामले में तत्काल आदेश जारी करते हुए जेल अधिकारियों से जवाब मांगा है

औरंगाबाद: बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने बीते दो सालों से कथिततौर पर औरंगाबाद जेल की अंडा सेल में बंद दोषी कैदी इमरान उर्फ ​​मेंहदी नासिर शेख की मानसिक स्थिति की जांच के लिए जेल अधिकारियों को आदेश दिया है। 

कोर्ट ने यह आदेश मेहदी नासिर शेख की पत्नी रुबीना शेख की अपील पर दी है, जिसमें इस बात का दावा किया गया है जेल अधिकारियों ने उनके पति को बीते दो साल और चार महीने से अन्य कैदियों से अलग बिल्कुल एकांत में अंडा सेल में बंद करके रखा है। 

रुबीना शेख की ओर से कोर्ट में पेश हुए वकील रूपेश जायसवाल ने दायर याचिका में कहा है कि जेल अधिकारी कानून का उलंघन कर रहे हैं जबकि महाराष्ट्र जेल अधिनियम, 1894 के अनुसार स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि किसी भी कैदी को अंडा सेल (एकांत कारावास) में वैधानिक तौर पर केवल 14 दिनों तक ही रखा जा सकता है। 

दोषी ​​मेंहदी नासिर शेख की पत्नी ने कोर्ट में दायर की है याचिका 

इस मामले में रुबीना की याचिका में कहा गया है कि उसने स्वयं और उसके पति ने कई पत्र लिखकर औरंगाबाद जेल अधीक्षक को प्रार्थना की कि मेंहदी नासिर शेख को अंडा सेल से हटाकर अन्य कैदियों के साथ नियमित सेल में रखा जाए और उसे भी जेल मैनुएल के हिसाब से वो सारी सुविधाएं दी जाएं, जिसका एक कैदी होने के नाते वह अधिकार रखता है। 

इसके बाद भी जब रुबीना की प्रार्थनापत्र पर कोई एक्शन नहीं हुआ तब उसने 5 जनवरी 2022 को औरंगाबाद बेंच की लीगल हेल्प कमेटी को इस बाबत लिखित जानकारी दी। जिसके बाद लीगल हेल्प कमेटी ने वकील रूपेश जायसवाल को मामले में उनका प्रतिनिधि नियुक्त किया। जिसके बाद कोर्ट में यह याचिका दायर हो सकी। 

शेख का दावा, इतनी दयनीय हालत में जानवरों को भी नहीं रखा जाता 

रुबीना शेख ने दायर याचिका में कोर्ट को बताया है कि बीते 2 साल से अंडा सेल में बंद रहने के कारण उनके पति की मानसिक स्थिति पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। इस मामले में शेख के जेल में बंद पति का कहना है, "मैं अब मतिभ्रम का शिकार हो जाता हूं। 2 साल के तन्हाई में बंद रहने के कारण मैं इंसानी बातचीत और तहजीब भूलता जा रहा हूं। मेरी स्थिति इतनी दयनीय है कि शायद जानवरों को भी ऐसी हालत में नहीं रखा जाता है।" 

इसके आगे वो कहते हैं, "न तो मैं आतंकी हूं और न ही मैं अंडरवर्ल्ड का कोई सदस्य नहीं हूं। इसके अलावा मैंने कभी भी जेल नियमों का भी उल्लंघन किया है।" याचिका में रुबीना ने यह भी कहा है कि उसने खुद देखा है कि उसके पति सामान्य बातचीत को भी समझने की स्थिति में नहीं है, वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। 

औरंगाबाद बेंच ने तत्काल जेल अधिकारियों को मामले में आदेश जारी किया है 

इस याचिका के संबंध में हाईकोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने तत्काल संबंधित जेल अधिकारियों को सुधारात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है और साथ ही औरंगाबाद के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को आदेश दिया है कि वो औरंगाबाद केंद्रीय कारागार का दौरा करके अंडा सेल का निरीक्षण करें और संबंधित पक्षों का बयान लेकर 31 जनवरी 2022 तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करें। 

यही नहीं कोर्ट ने सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के डीन को तुरंत जेल का दौरा करने के लिए एक टीम जिसमें एक मनोचिकित्सक, एक चिकित्सक और अन्य विशेषज्ञ हों, उन्हें बनाने का निर्देश दिया है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टऔरंगाबादजेलकोर्टआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

भारतDelhi Blast: NIA ने उमर को पनाह देने वाले सोयब को किया गिरफ्तार, फरीदाबाद में रहता था आरोपी

भारत26/11 Mumbai Attack: 26/11 हमले की 17वीं बरसी, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बॉलीवुड चुस्कीसेलिना जेटली ने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, ₹50 करोड़ का हर्जाना मांगा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी