ठेकेदार पीएमजीएसवाई निर्माण कार्य समय से शुरू नहीं कर पाते हैं: केंद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:09 IST2021-09-02T20:09:51+5:302021-09-02T20:09:51+5:30

Contractors are unable to start PMGSY construction work on time: Union Minister | ठेकेदार पीएमजीएसवाई निर्माण कार्य समय से शुरू नहीं कर पाते हैं: केंद्रीय मंत्री

ठेकेदार पीएमजीएसवाई निर्माण कार्य समय से शुरू नहीं कर पाते हैं: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री राज कपिल मोरेश्वर पाटिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र विभिन्न विकास कार्यक्रमों पर करीब चार लाख करोड़ रूपये निवेश कर रहा है लेकिन ठेकेदार देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यों को शुरू करने में देरी कर देते है। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने यहां राष्ट्रीय ग्राम विकास संस्थान (एनआईआरडीपीआर) का दौरा किया एवं अधिकारियों के साथ संस्थान द्वारा लागू की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में बातचीत की। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ उन्होंने (पाटिल) जिक्र किया कि पीएमजीएसवाई में ठेकेदार करीब 30 फीसद कम कोट कर रहे हैं और समझौते पर दस्तखत करने के बाद महीनों तक निर्माण कार्य नहीं शुरू किया जा रहा है।’’ विज्ञप्ति के अनुसार मंत्री ने कहा कि पीएमजीएसई के सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की निगरानी भी नहीं होती है। पाटिल ने संस्थान के निदेशक से सभी पीएमजीएसवाई कार्यों की निगरानी प्रणाली तैयार करने का अनुरोध किया।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूल्य वृद्धि के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना की लागत वृद्धि का कोई प्रावधान नहीं है और इसी मूल्य वृद्धि के चलते, लाभार्थियों के मंजूर किये गये मकान बनकर तैयार नहीं हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contractors are unable to start PMGSY construction work on time: Union Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे