ठेकेदार ने किशोरी से बलात्कार किया, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: February 15, 2021 19:33 IST2021-02-15T19:33:55+5:302021-02-15T19:33:55+5:30

Contractor rapes teenager, case registered | ठेकेदार ने किशोरी से बलात्कार किया, मामला दर्ज

ठेकेदार ने किशोरी से बलात्कार किया, मामला दर्ज

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में ठेकेदार द्वारा कथित रूप से 15 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के सिलसिले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर सोमवार को किशोरी का चिकित्‍सकीय परीक्षण कराकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

जाफरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि 15 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की यह घटना शनिवार की है, इस सिलसिले में मामला रविवार शाम दर्ज करवाया गया।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सिंह ने बताया कि पीड़िता का पिता और भाई मुंबई में आरोपी ठेकेदार रामाधार निषाद के तहत काम करते हैं। पीड़ित किशोरी अपने गांव में भाभी और छोटी बहन के साथ रहती है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को किशोरी की भाभी अपने मायके गयी थी और छोटी बहन घर से बाहर थी, उसके अकेले होने का फायदा उठाकर आरोपी रामाधार उसके घर गया और उसके साथ बलात्कार किया।

एसएचओ ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ित की छोटी बहन अचानक घर पहुंची और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके साथ भी बलात्कार का प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी मुंबई भाग गया है। इस सिलसिले में आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी का आज चिकित्सीय परीक्षण करवाया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Contractor rapes teenager, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे