अनुच्छेद 370 के लगातार क्षरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में अलगाव की भावना उत्पन्न हुई: माकपा नेता

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:53 IST2021-12-05T20:53:02+5:302021-12-05T20:53:02+5:30

Continued abrogation of Article 370 created a sense of alienation among the people of J&K: CPI(M) leader | अनुच्छेद 370 के लगातार क्षरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में अलगाव की भावना उत्पन्न हुई: माकपा नेता

अनुच्छेद 370 के लगातार क्षरण से जम्मू-कश्मीर के लोगों में अलगाव की भावना उत्पन्न हुई: माकपा नेता

जम्मू, पांच दिसंबर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता एम. वाई. तारिगामी ने रविवार को कहा कि अनुच्छेद 370 के लगातार क्षरण और लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किये जाने से जम्मू कश्मीर के लोगों में अलगाव की भावना उत्पन्न हुई।

तारिगामी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें शाह ने कहा था कि भले ही अनुच्छेद 370 दशकों से था लेकिन जम्मू-कश्मीर में शांति नहीं थी।

माकपा नेता ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 के लगातार क्षरण और लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित किए जाने से लोगों में अलगाव की भावना उत्पन्न हुई। इससे शांति और सद्भाव बिगाड़ने के माहौल के लिए आधार तैयार हुआ। दुर्भाग्यवश, यह प्रवृत्ति बढ़ रही है और अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से स्थिति और विकट हो रही है।''

गृह मंत्री ने हाल ही में इस बात पर जोर दिया था कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने से केंद्र शासित प्रदेश में शांति स्थापित हुई है और व्यापार व निवेश बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Continued abrogation of Article 370 created a sense of alienation among the people of J&K: CPI(M) leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे