विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनने से युवाओ में संवैधानिक जागरूकता आएगी : मिश्र

By भाषा | Published: November 26, 2020 06:43 PM2020-11-26T18:43:09+5:302020-11-26T18:43:09+5:30

Constitutional parks in universities will create constitutional awareness among youth: Mishra | विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनने से युवाओ में संवैधानिक जागरूकता आएगी : मिश्र

विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनने से युवाओ में संवैधानिक जागरूकता आएगी : मिश्र

जयपुर, 26 नवंबर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि संविधान देश का सर्वोच्च विधान ही नहीं है, बल्कि यह वह पवित्र ग्रंथ है जिससे विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का संचालन होता है।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनने से देश के युवाओ में संवैधानिक जागरूकता आएगी और अधिकारों तथा कर्तव्यों के संतुलन की समझ विकसित होगी।

मिश्र बृहस्पतिवार को संविधान दिवस पर मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संविधान पार्क के शिलान्यास समारोह को ऑनलाइन संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क की स्थापना के पीछे मंशा यही है कि देश के युवाओं में संवैधानिक जागरूकता आए और वे यह जानें कि संविधान हमें कौन-कौन से अधिकार देता है तथा कौन-कौन से हमारे कर्तव्य हैं।’’

मिश्र ने कहा कि संविधान जब बना तब यह तय किया गया था कि वह ऐसा बने कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति का उसमें दर्शन हो।

उन्होंने संविधान की मूल प्रति पर राजस्थान के प्रख्यात कलाकार कृपाल सिंह शेखावत द्वारा उकेरे गए चित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है।

राज्यपाल ने कहा, ‘‘संविधान में प्रदत्त अधिकारों के प्रति तो हम जागरूक होते हैं, परन्तु कर्तव्यों के प्रति उदासीन होते हैं। लोकतंत्र में अपने हितों के लिए जनता का सक्रिय हस्तक्षेप होना चाहिए।’’

इस अवसर पर हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी ने कहा कि हर विश्वविद्यालय में संविधान वाटिका के निर्माण की पहल पूरे देश में अनूठी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Constitutional parks in universities will create constitutional awareness among youth: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे