पश्चिम बंगाल: चुनाव प्रचार एक दिन पहले रोकने पर जेटली ने कहा- संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक 'क्लासिक केस'

By भाषा | Published: May 16, 2019 05:25 AM2019-05-16T05:25:54+5:302019-05-16T05:25:54+5:30

पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम खत्म होना था। जेटली ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि एक संवैधानिक प्राधिकार, भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रभावी तरीके से कहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात अराजक हैं ।

Constitutional Machinery Breakdown says arun jaitely On Curtailed Bengal Campaign | पश्चिम बंगाल: चुनाव प्रचार एक दिन पहले रोकने पर जेटली ने कहा- संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक 'क्लासिक केस'

File Photo

भाजपा नेता अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव प्रचार अभियान को एक दिन पहले रोकने का आदेश राज्य में संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक ’क्लासिक केस’ है। कोलकाता में अमित शाह के रोडशो के दौरान हुई हिंसा के कारण चुनाव आयोग ने फैसला किया कि कल (बृहस्पतिवार) रात 10 बजे के बाद पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा।

पहले चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम खत्म होना था। जेटली ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि एक संवैधानिक प्राधिकार, भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रभावी तरीके से कहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात अराजक हैं । मंत्री ने कहा, ‘‘ स्वतंत्र प्रचार संभव नहीं है और इसलिए प्रचार को समय से पहले रोक देना पड़ा। यह संवैधानिक प्रणाली के ठप पड़ने का एक ’क्लासिक मामला’ है।’’

भाजपा और तृणमूल कांग्रेस राज्य में हुई हिंसा के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है। इस हिंसा के दौरान महान समाज सुधारक एवं पश्चिम बंगाल के आदर्श पुरुष के रूप में विख्यात ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 19वीं सदी की एक प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त की गयी।

आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत इस तरह की कार्रवाई की है। आयोग ने पश्चिम बंगाल के प्रधान गृह सचिव और सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक को उनके पदों से हटाए जाने का भी आदेश दिया है। 

Web Title: Constitutional Machinery Breakdown says arun jaitely On Curtailed Bengal Campaign