दिल्ली उच्च न्यायालय में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी

By भाषा | Updated: September 29, 2021 12:43 IST2021-09-29T12:43:04+5:302021-09-29T12:43:04+5:30

Constable posted in Delhi High Court shoots himself | दिल्ली उच्च न्यायालय में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी

दिल्ली उच्च न्यायालय में तैनात सिपाही ने खुद को गोली मारी

नयी दिल्ली, 29 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय में तैनात, राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलेरी के एक सिपाही ने अपनी ही सर्विस रायफल से बुधवार को खुद को कथित तौर पर गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान टिंकू राम के तौर पर हुई है। वह राजस्थान में अलवर जिले के कोटकासिम का रहने वाला था। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पुलिस उपयुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली कि दिल्ली उच्च न्यायालय में तैनात, राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलेरी के एक सिपाही ने अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।’’

उन्होंने बताया कि सिपाही को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, छुट्टी से लौटने के बाद सिपाही की ड्यूटी बुधवार को उच्च न्यायालय परिसर की द्वार संख्या तीन पर सुबह साढ़े नौ बजे से लगाई गई थी। वह ड्यूटी पर तैनात था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Constable posted in Delhi High Court shoots himself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे