प्रतापगढ़ में बदमाशों की गोलीबारी से आरक्षी घायल

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:25 IST2021-05-28T16:25:36+5:302021-05-28T16:25:36+5:30

Constable injured in pratapgarh firing of miscreants | प्रतापगढ़ में बदमाशों की गोलीबारी से आरक्षी घायल

प्रतापगढ़ में बदमाशों की गोलीबारी से आरक्षी घायल

प्रतापगढ़ (उप्र) 28 मई प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली लालगंज इलाके में एक मोटरसाइकिल के शोरूम में बृहस्‍पतिवार की रात चोरी की नीयत से घुसे बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से ‘पुलिस रिस्‍पांस व्हीकल’ (पीआरवी) का एक आरक्षी घायल हो गया।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शुक्रवार को बताया कि लालगंज अझारा बाज़ार स्थित एक मोटरसाइकिल के शोरूम में बीती रात चोर घुसने की सूचना पर पीआरवी के आरक्षी पहुंचे और तलाशी शुरू की तो छिपे चोरों ने गोली चलानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि चोरों की ओर से की गई गोलीबारी में आरक्षी राजकिशोर चौहान (28) घायल हो गया। उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात के विरुद्ध प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Constable injured in pratapgarh firing of miscreants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे