इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा विपक्षी दलों का षड्यंत्र : राधा मोहन सिंह

By भाषा | Updated: February 7, 2021 20:10 IST2021-02-07T20:10:22+5:302021-02-07T20:10:22+5:30

Conspiracy of opposition parties to be recorded in black letters in history: Radha Mohan Singh | इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा विपक्षी दलों का षड्यंत्र : राधा मोहन सिंह

इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज होगा विपक्षी दलों का षड्यंत्र : राधा मोहन सिंह

लखनऊ, सात फ़रवरी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने रविवार को कहा कि “कृषि क़ानूनों पर किसानों को गुमराह कर अपनी दरकी हुई राजनीतिक ज़मीन सहेजने का विपक्षी दलों का षड्यंत्र इतिहास के काले अक्षरों में दर्ज होगा।”

रविवार को उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के साथ ही उनके आवास, शौचालय, गैस, गांव तथा सड़क समेत तमाम सुविधाओं की चर्चा की ।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, “विपक्ष झूठ-फरेब की राजनीति से देश को अस्थिर करना चाहता है, लेकिन देश प्रगति के पथ पर अबाध गति से आगे बढ़ेगा, क्योंकि देश के जनमानस का संकल्प मोदी के संकल्प के साथ भारत को आर्थिक व सामरिक महाशक्ति बनाने के पथ पर निरंतर अग्रसारित करने का है।”

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है। न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था में मूलभूत परिवर्तन किया गया है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी प्रकार की जिन्सों का उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य किसान को मिल सके।”

सिंह ने कहा कि उपज की खरीद का कार्य भी अब तेजी से जारी है और किसानों को पर्याप्त भुगतान किये जाने के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है।

पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक उन्नति के संकल्प के साथ निरंतर बढ़ रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Conspiracy of opposition parties to be recorded in black letters in history: Radha Mohan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे