लाइव न्यूज़ :

कॉनमैन सुकेश के पत्र पर भाजपा ने कहा- आप ने ठग के घर में महाठगी की, बोले केजरीवाल- गुजरात में बीजेपी की हालत खराब है इसलिए...

By अनिल शर्मा | Updated: November 1, 2022 15:40 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए।

Open in App
ठळक मुद्देसुकेश चंद्रशेखर के आरोपों के बाद भाजपा ने आप के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है।संबित पात्रा ने कहा कि टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार में अव्वल है। आप ने ठग के घर में महाठगी की है।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हादसे में 150 लोग मारे गए हैं लेकिन सभी चैनल एक ठग की चर्चा कर रहे हैं।

दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर को आम आदमी पार्टी (आप) से जोड़ने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह मोरबी में पुल ढहने की घटना से ध्यान हटाने की एक रणनीति है। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी खराब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है। रविवार हुए इस हादसे में 40 से ज्यादा बच्चों समेत 141 लोगों की मौत हो चुकी है।

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को लिखे पत्र में आम आदमी पार्टी के सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया तो भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई। पत्र में सुकेश ने दावा किया कि उसने आप नेता को 2015 से जानते हैं और उसे जबरदस्ती 10 करोड़ रुपए बतौर संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रु. DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।

सुकेश चंद्रशेखर के पत्र पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग और जबरन वसूली करने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेल में बंद AAP मंत्री सत्येंद्र जैन उनके दोस्त हैं, उस पत्र से यही पता चलता है। संबित पात्रा ने कहा, आप ने उगाहीबाज से उगाही कर ली है। आम आदमी पार्टी ठग पार्टी बन गई है। ठग के घर में ठगी हुई है। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि टीम केजरीवाल भ्रष्टाचार में अव्वल है। आप ने ठग के घर में महाठगी की है।

भाजपा के इन आरोपों पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी खराब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है। मीडिया सतर्क रहे - ये सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए। क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती?

केजरीवाल ने मोरबी हादसे को भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए भाजपा से कुछ सवाल पूछे। केजरीवाल ने कहा- घड़ी बनाने वाली कंपनी को पुल का ठेका क्यों? बिना टेंडर के ठेका क्यों दिया? कंपनी और मालिक का नाम FIR में क्यों नहीं है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? क्या भाजपा को कभी इस कंपनी से चंदा मिला? और कितना?

एक ब्रीफिंग के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है? लगभग 150 लोग मारे गए हैं लेकिन सभी चैनल एक ठग की चर्चा कर रहे हैं। कुछ मिनट बाद, भाजपा के संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। और कहा कि “एक चोर को ठगा गया है। किसके द्वारा? आम आदमी पार्टी (आप) और (दिल्ली मंत्री) सत्येंद्र जैन द्वारा। सुकेश को 'ठग' बताते हुए पात्रा ने कहा, 'वह 15 मामलों में आरोपी है। एक पत्र से पता चला है कि जैन और ठग दोस्त हैं। उसने पत्र में कहा है कि वह 2015 से पार्टी से जुड़ा हुआ है और उससे कहा गया था कि उसे दक्षिण में एक नेता के रूप में स्थापित किया जाएगा।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालसंबित पात्रागुजरात
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

विश्वराष्ट्रमंडल खेलः दिल्ली में 2010 और अहमदाबाद में 2030?, 20 साल बाद मेजबान भारत, पीएम मोदी ने देशवासियों और खेल तंत्र को दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि