कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का बदला जनता वोट की ताकत से लेगी : पूनियां

By भाषा | Updated: March 6, 2021 19:50 IST2021-03-06T19:50:29+5:302021-03-06T19:50:29+5:30

Congress will take revenge on the promise of the people with the power of vote: Pooni | कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का बदला जनता वोट की ताकत से लेगी : पूनियां

कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी का बदला जनता वोट की ताकत से लेगी : पूनियां

जयपुर, छह मार्च राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को दावा किया कि किसानों के साथ धोखा और वादाखिलाफी करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार से विधानसभा उपचुनावों में जनता वोट की ताकत से बदला लेगी।

राज्य में वल्लभनगर सहित चार सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव होने हैं।

पूनियां ने शनिवार को वल्लभनगर में भाजपा के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि देश में सर्वाधिक बेरोजगारी राजस्थान में है, जो 28 प्रतिशत से अधिक है। राज्य में 12 लाख बेरोजगार युवा पंजीकृत हैं, जबकि यह (राजस्थान की) सरकार मात्र दो लाख 49 हजार युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दे पाई।

इससे पहले, पूनियां ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will take revenge on the promise of the people with the power of vote: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे