उप्र में कांग्रेस 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू करेगी

By भाषा | Updated: December 25, 2020 19:25 IST2020-12-25T19:25:16+5:302020-12-25T19:25:16+5:30

Congress will start 'Cow-Kisan Bachao Padayatra' in UP | उप्र में कांग्रेस 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू करेगी

उप्र में कांग्रेस 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू करेगी

लखनऊ, 25 दिसंबर कांग्रेस ने गोरक्षा के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने के लिए शनिवार से प्रदेश में 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरु करने की घोषणा की है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ श्रीकृष्ण-राम के प्रदेश में गायों की दुर्दशा कराई जा रही है। सरकारी गौशालाएं यातना गृह बन गयी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके विरोध में कांग्रेस शनिवार से पूरे प्रदेश में 'गाय-किसान बचाओ पदयात्रा' शुरू करेगी। इसकी शुरुआत ललितपुर जिले से होगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस पदयात्रा की अगुवाई करेंगे। लल्लू सिर पर गायों की अस्थियां रखकर चित्रकूट जाएंगे।’’

गुर्जर ने दवा किया कि इस पद यात्रा से पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है, लेकिन पार्टी यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि अगर पदयात्रा को रोकने की कोशिश की गई तो सरकार को उसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इस मौके पर कथित रूप से ललितपुर, मैनपुरी, आगरा, सोनभद्र और वाराणसी की गौशालाओं में रखी गई गायों की दुर्दशा को प्रदर्शित करने वाले वीडियो भी दिखाए गए।

गुर्जर ने कहा, ‘‘प्रदेश की गौशालाओं में गायों की दशा बेहद हृदय विदारक है। योगी सरकार को अपने इन पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will start 'Cow-Kisan Bachao Padayatra' in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे