नेहरू के जन्म दिवस से कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई के विरुद्ध, ‘‘मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’

By भाषा | Updated: November 10, 2021 20:02 IST2021-11-10T20:02:29+5:302021-11-10T20:02:29+5:30

Congress will start against inflation from Nehru's birthday, "Remove inflation, pledge padyatra" | नेहरू के जन्म दिवस से कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई के विरुद्ध, ‘‘मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’

नेहरू के जन्म दिवस से कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई के विरुद्ध, ‘‘मंहगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’

लखनऊ, 10 नवंबर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस 14 नवंबर से ‘‘महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा’’ का आयोजन प्रदेश की सभी 403 विधानसभाओं में करेगी, जो 24 नवंबर तक चलेगी । इस पदयात्रा का मुख्य नारा ‘‘भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ’’ है।

उप्र कांग्रेस की ओर से बुधवार को जारी बयान के अनुसार भाजपा सरकार की गलत नीतियों एवं जन विरोधी कार्यो तथा चंद उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की नियत के कारण देश प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है।

बयान में कहा गया है, ‘‘महंगाई चरम पर है, खाद्य पदार्थो जैसे सब्जियां, तेल, राशन, इत्यादि सभी ऐतिहासिक रिकार्ड स्तर पर मंहगे हैं, तो डीजल, पेट्रोल एवं रसोई गैस की कीमतों ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। डीजल के दाम बढ़ने से तमाम वस्तुओं की ढुलाई दर बढ़ जाने के कारण मंहगाई आसमान पर है। कृषि उपकरण, कीटनाशक, खाद, बीज, पानी सभी कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने कृषि लागत कई गुना बढ़ा दिया है।’’

बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में बिजली पूरे देश में सबसे मंहगी है। ईंट, सीमेंट, सरिया, आदि घर बनाने में उपयोग आने वाली वस्तुओं की कीमत बढ़ने से भी लोग परेशान हैं।

इसमें कहा गया है कि मंहगाई का रिकार्ड बना चुकी मोदी, योगी सरकार की गरीब एवं आमजनों के प्रति संवेदनहीनता को संज्ञान में लेते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस यात्रा का आयेजन कर रही है। इसके अनुसार यात्रा के माध्यम से महंगाई के विरुद्ध जनता के साथ मिलकर सरकार पर महंगाई पर रोक लगाने एवं जन विरोधी नीतियों में परिवर्तन करने का दबाव बनायेगी।

इस यात्रा के अंतर्गत ‘‘भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ’’ के नारे के साथ प्रत्येक विधानसभा में प्रतिदिन कम से कम 10 किलोमीटर की पदयात्रा सुनिश्चित की जाएगी। प्रत्येक दिन यह पदयात्रा न्यूनतम सात ग्राम सभाओं/वार्डो में की जायेगी। यात्रा के दौरान महंगाई की मौजूदा स्थिति पर ग्रामीणों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र का प्रत्येक घर में वितरण किया जायेगा।

इसमें कहा गया है कि पदयात्रा के मार्ग में आने वाले स्थानीय हाट व बाजार में शाम को रोजाना एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया जायेगा और दो दिन की पदयात्रा के बाद एक दिन का विश्राम रहेगा।

बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर यह पदयात्रा प्रत्येक विधानसभा में चार टुकड़ों में आठ दिन संचालित होगी और जिसमें न्यूनतम 80 किलोमीटर की पदयात्रा यात्रा की जायेगी।

कांग्रेस ने बयान में कहा है कि पदयात्रा प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 60 ग्राम सभा/वार्डों से होकर निकलेगी और इस तरह प्रत्येक विधानसभा में कुल 8 नुक्कड़ सभाएं आयोजित होगी।

बयान में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में 32,240 किलोमीटर की पदयात्रा, 24,180 ग्राम सभा स्तरीय बैठक और 5000 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन होगा।

इसके मुताबिक यात्रा का रूट तय करने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष को दी गयी है, जिसके लिए 10 नवम्बर, 11 नवम्बर और 12 नवंबर को तैयारी बैठकर यात्रा को सुचारू तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कार्य वितरण एवं जिम्मेदारी तय की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will start against inflation from Nehru's birthday, "Remove inflation, pledge padyatra"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे