कांग्रेस करेगी राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का कड़ा विरोध, कहा- इससे तमिलनाडु में भंग हो सकती है शांति

By भाषा | Published: October 13, 2019 10:48 PM2019-10-13T22:48:19+5:302019-10-13T22:48:19+5:30

‘‘न्यायिक व्यवस्था में हस्तक्षेप’’ की कोशिशों पर सवाल उठाते हुए अलागिरी ने कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए।

Congress will oppose release of Rajiv's killers says TNCC chief | कांग्रेस करेगी राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई का कड़ा विरोध, कहा- इससे तमिलनाडु में भंग हो सकती है शांति

File Photo

Highlightsकांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने रविवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सात दोषियों में से किसी की भी रिहाई के कदम का कड़ा विरोध करेगी।तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की जेलों में दोषियों समेत कई कैदी हैं लेकिन राजीव के हत्यारों को ही रिहा करने की मांग क्यों की जाती है?’’

कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने रविवार को कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में सात दोषियों में से किसी की भी रिहाई के कदम का कड़ा विरोध करेगी। तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की जेलों में दोषियों समेत कई कैदी हैं लेकिन राजीव के हत्यारों को ही रिहा करने की मांग क्यों की जाती है?’’

उन्होंने कहा कि दोषियों को रिहा करने का कोई भी फैसला एक ‘‘खराब उदाहरण’’ पेश करेगा और ‘‘तमिलनाडु में सामाजिक व्यवस्था तथा शांति को काफी भंग’’ करेगा। अलागिरी हाल ही में हुई एक बैठक पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें राजग के सहयोगी दल पीएमके के संस्थापक अध्यक्ष एस रामदास और उनके बेटे तथा राज्यसभा सदस्य आर अंबुमणि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की।

‘‘न्यायिक व्यवस्था में हस्तक्षेप’’ की कोशिशों पर सवाल उठाते हुए अलागिरी ने कहा कि कानून को अपना काम करने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अदालत इस मामले पर फैसला करेगी। राजीव गांधी की चेन्नई के समीप श्रीपेरुम्बदुर में चुनावी सभा के दौरान प्रतिबंधित लिट्टे के आत्मघाती हमलावर ने 21 मई 1991 को हत्या कर दी थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे ज्ञापन में रामदास ने कहा था कि उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल तमिलनाडु सरकार को सात दोषियों मुरुगन, संथन, पेरारीवलन, रॉबर्ट पायस, रविचंद्रन, जयकुमार और नलिनी की रिहाई पर फैसला देने की अनुमति दी थी।

पीएमके ने कहा था कि राजीव गांधी की पत्नी सोनिया और बेटे राहुल ने ‘‘स्पष्ट रूप से कहा है कि इन सात तमिलों की रिहाई पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।’’ 

Web Title: Congress will oppose release of Rajiv's killers says TNCC chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे