"कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई लाभ नहीं होगा, क्षेत्रीय दल उसे खत्म करने की साजिश रच रहे हैं", गिरिराज सिंह ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 10, 2024 07:10 AM2024-01-10T07:10:08+5:302024-01-10T07:13:38+5:30

गिरिराज सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों में लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के लिए हो रही बातचीत के बीच कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने महज अपने 'स्वार्थी उद्देश्यों' को पूरा करने के लिए गठबंधन बनाया है।

"Congress will not get any benefit from India alliance, regional parties are conspiring to destroy it", said Giriraj Singh | "कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से कोई लाभ नहीं होगा, क्षेत्रीय दल उसे खत्म करने की साजिश रच रहे हैं", गिरिराज सिंह ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsगिरिराज सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों ने 'स्वार्थी उद्देश्यों' को पूरा करने के लिए गठबंधन बनाया हैइंडिया गठबंधन में शामिल दलों की न तो विचारधारा एक समान है और न ही नीति एक समान हैइंडिया गठबंधन में मजबूत क्षेत्रीय दल कांग्रेस को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं

बेगुसराय: केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों में लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे के लिए हो रही बातचीत के बीच बीते मंलवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दलों ने महज अपने 'स्वार्थी उद्देश्यों' को पूरा करने के लिए गठबंधन बनाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल समान विचारधारा वाले राजनीतिक हितों का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं बल्कि यह गठबंधन महज स्वार्थी हितों की पूर्ति के लिए बनाया गया है। इंडिया गठबंधन की छतरी तले जितने भी दल एक साथ आए हैं न तो उनकी विचारधारा एक समान है और न नीति एक समान है।"

उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल क्षेत्रीय दलों की स्थिति उन्हीं राज्यों में मजबूत स्थिति है, जहां उनका शासन है। इस कारण से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को उनके साथ मिलकर ज्यादा चुनावी लाभ नहीं मिलने वाला है।

गिरिराज सिंह ने कहा, "उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बिहार में जेडीयू, दिल्ली और पंजाब में आप और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस हावी है। हालांकि, ये अलग-अलग गठबंधन सहयोगी हैं और उनके साथ गठबंधन करने से कांग्रेस को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी।"

लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर इंडिया गठबंधन के बीच हो रहे मंथन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मेरे अनुमान के अनुसार इंडिया गठबंधन में कांग्रेस को कुल टिकटों का सिर्फ 10 फीसदी ही मिलेगा।"

गिरिराज सिंह ने इसके साथ यह दावा करते हुए कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 'खत्म' हो जाएगी, उन्होंने कहा, "यह स्वार्थों का गठबंधन है। पूरी संभावना है कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल, बिहार,दिल्ली, यूपी और पंजाब में काफी कम सीटों पर लड़ें। आप देखेंगे कि उन्हें कितनी सीटें मिलती हैं। यह इंडिया गठबंधन असल में कांग्रेस को खत्म करने की साजिश रच रहा है।''

मालूम हो कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली भारी हार के बाद आम चुनावों के लिए सीटों का आवंटन उसके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

Web Title: "Congress will not get any benefit from India alliance, regional parties are conspiring to destroy it", said Giriraj Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे