उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ेगी पंचायत का चुनाव

By भाषा | Updated: March 16, 2021 19:51 IST2021-03-16T19:51:10+5:302021-03-16T19:51:10+5:30

Congress will contest panchayat elections in all seats in Uttar Pradesh | उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ेगी पंचायत का चुनाव

उत्‍तर प्रदेश में कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ेगी पंचायत का चुनाव

लखनऊ, 16 मार्च भारतीय जनता पार्टी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख के पदों पर अपने उम्मीदवार उतारे जाने की घोषणा के एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी ने भी ऐलान किया है कि प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर वह पूरी मजबूती के साथ सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायत चुनाव लड़ेगी।

पंचायत चुनाव की तैयारी एवं रणनीति बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित पंचायती राज विभाग के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में यह निर्णय लिया गया। ध्‍यान रहे कि उत्‍तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव होने वाले हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य खंड विकास स्‍तर पर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य जिले स्‍तर पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करते हैं।

कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार कांग्रेस की बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि कांग्रेस प्रदेश के स्थानीय मुद्दों को लेकर पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में ऐतिहासिक वृद्धि, किसानों की समस्याओं एवं योगी सरकार की विफलताओं सहित विभिन्न जनहित के मामलों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में और सभी सीटों पर पंचायतों का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘'प्रदेश आज अराजकता के दौर से गुजर रहा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनहित के सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।'’

उन्होंने कहा, ‘'कानून व्यवस्था इस कदर ध्वस्त है कि रोजाना हत्या, बलात्कार और लूट की घटनाएं हो रही हैं। बेरोजगारी ऐतिहासिक चरम पर है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। बढ़ती मंहगाई से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।'’ लल्‍लू ने दावा किया कि ‘'विगत दिनों से चलाये जा रहे कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस का संगठन न्याय पंचायत स्तर तक गठित हो चुका है और पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की ताकत उभरकर सामने आयेगी।'’

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव जुबेर खान, कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, छत्तीसगढ़ के प्रभारी एवं पूर्व सांसद पीएल पुनिया, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 3051 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी घोषित करेगी और सभी 826 विकास खंडों में ब्लाक प्रमुख के भी उम्मीदवार उतारेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress will contest panchayat elections in all seats in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे