कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मणिपुर में सत्तापक्ष के 12 विधायकों को जल्द अयोग्य ठहराने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 22:43 IST2020-12-23T22:43:07+5:302020-12-23T22:43:07+5:30

Congress urges Election Commission to disqualify 12 MLAs of ruling party in Manipur soon | कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मणिपुर में सत्तापक्ष के 12 विधायकों को जल्द अयोग्य ठहराने का आग्रह किया

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मणिपुर में सत्तापक्ष के 12 विधायकों को जल्द अयोग्य ठहराने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर कांग्रेस ने मणिपुर उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि प्रदेश के सत्तारूढ़ पक्ष के उन 12 विधायकों को जल्द अयोग्य ठहराया जाए, जिन्हें ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक ढंग से’ संसदीय सचिव बनाया गया था।

पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास और कुछ अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले में जल्द से जल्द फैसला करने का आग्रह किया।

दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मणिपुर उच्च न्यायालय ने सितंबर महीने में जो आदेश दिया था, उससे स्पष्ट है कि इन विधायकों को संसदीय सचिव बनाया जाना गैरकानूनी और असंवैधानिक था। हमने विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से आग्रह किया था जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर निर्वाचन आयोग की राय मांगी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज आयोग से आग्रह किया कि विधायकों को जल्द अयोग्य ठहराया जाए। आयोग ने विश्वास दिलाया है कि इस मामले में जल्द उचित फैसला होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress urges Election Commission to disqualify 12 MLAs of ruling party in Manipur soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे