कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र- 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपये, बजरंग दल-PFI जैसे संगठनों पर बैन, जानिए बड़ी बातें

By मनाली रस्तोगी | Published: May 2, 2023 10:36 AM2023-05-02T10:36:59+5:302023-05-02T10:54:08+5:30

गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वादा किया गया है, गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को 2,000 रुपए और अन्न भाग्य में 10 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है।

Congress unveils Karnataka poll manifesto | कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस का घोषणापत्र- 200 यूनिट मुफ्त बिजली, परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2 हजार रुपये, बजरंग दल-PFI जैसे संगठनों पर बैन, जानिए बड़ी बातें

(Photo credit: Twitter)

Highlightsकांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया।कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी दोहराईं।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं छठवीं गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा।

बेंगलुरु:कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में गृह ज्योति, गृह लक्ष्मी, अन्न भाग्य, युवा निधि एवं शक्ति की पांच गारंटी दोहराईं। गृह ज्योति के तहत 200 यूनिट निशुल्क बिजली देने का वादा किया गया है, गृह लक्ष्मी में परिवार की मुखिया को 2,000 रुपए और अन्न भाग्य में 10 किलोग्राम अनाज देने का वादा किया गया है।

कांग्रेस ने बेरोजगार स्नातकों को दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। कर्नाटक चुनाव 2023 के लिए अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने कहा है कि कांग्रेस 2006 से सेवा में शामिल होने वाले पेंशनभोगी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक वर्ष के भीतर सभी सरकारी विभागों में अस्वीकृत रिक्तियों को भरने के लिए ओपीएस के विस्तार पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।

घोषणापत्र में कहा गया है कि शक्ति योजना के तहत सभी महिलाओं को राज्य भर में केएसआरटीसी / बीएमटीसी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं छठवीं गारंटी देता हूं कि सभी वादों को सरकार गठन के पहले दिन मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू किया जाएगा। 

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में बजरंग दल, पीएफआई और ऐसे अन्य संगठनों जैसे बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों से नफरत पैदा करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कहा कि भाजपा द्वारा पारित किए गए अन्यायपूर्ण सभी कानूनों तथा अन्य जन विरोधी कानूनों को सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर ही रद्द कर दिया जाएगा।

Web Title: Congress unveils Karnataka poll manifesto

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे