कांग्रेस ने मोदी सरकार से कहा- देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगे, राहुल गांधी ने किया हमला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 09:31 PM2021-06-02T21:31:49+5:302021-06-02T21:33:24+5:30

कांग्रेस ने बुधवार को मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशललगे मीडिया मंचों पर ‘स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन’ हैशटैग से अभियान चलाया।

Congress told Modi government all citizens country should get anti-covid vaccine free of cost Rahul Gandhi attacked | कांग्रेस ने मोदी सरकार से कहा- देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगे, राहुल गांधी ने किया हमला

एक टीका ही है जो पूरी दुनिया को और भारत को कोविड से बचा सकता है।

Highlightsभारत सरकार कोविड से हुई मौतों के असली आंकड़ों को छिपा रही है।कोरोना वायरस महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ टीका है।केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने बुधवार को केंद्र सरकार से देश के सभी नागरिकों को कोविड रोधी टीका मुफ्त में लगाने की एक बार फिर मांग की और आरोप लगाया कि सरकार की ढुलमुल नीति की वजह से टीकाकरण अधर में लटक गया है।

इसके साथ ही, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह दावा किया कि केंद्र सरकार कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा छिपा रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी ने बुधवार को मुफ्त टीकाकरण की पैरवी करते हुए विभिन्न सोशललगे मीडिया मंचों पर ‘स्पीक-अप फॉर फ्री यूनिवर्सल वैक्सीनेशन’ हैशटैग से अभियान चलाया।

राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ टीका है। देश के जन-जन का मुफ़्त टीकाकरण करने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये!’’ उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया, ‘‘भारत सरकार कोविड से हुई मौतों के असली आंकड़ों को छिपा रही है।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज देश में प्रतिदिन औसतन 19 लाख लोगों को टीका लग पा रहा है। केंद्र सरकार की ढुलमुल टीका नीति ने टीकाकरण को अधर में लाकर छोड़ दिया है।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भारत के लोगों ने आशा की थी कि सबके लिए मुफ्त टीका की नीति बनेगी लेकिन केंद्र सरकार ने दिया क्या?

टीकाकरण केन्द्रों पर ताले, एक देश में टीके के 3 दाम, अभी तक मात्र 3.4 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण, जिम्मेदारी त्याग कर भार राज्यों पर डालना । दिशाहीन टीका नीति।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘एक टीका ही है जो पूरी दुनिया को और भारत को कोविड से बचा सकता है।

इसलिए हमारी मांग है कि देशवासियों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए।’’ पार्टी के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत मुफ्त टीकाकरण की मांग उठाई। कांग्रेस पिछले कुछ महीनों में कई मौकों पर देश में मुफ्त टीकाकरण की मांग उठा चुकी है। 

Web Title: Congress told Modi government all citizens country should get anti-covid vaccine free of cost Rahul Gandhi attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे