कर्नाटक: नए बजट के पेश करने पर कांग्रेस, जद(एस) में मतभेद, जानें क्या है कारण?

By भाषा | Published: June 16, 2018 10:41 PM2018-06-16T22:41:28+5:302018-06-16T22:41:28+5:30

कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन में फिर से मतभेद उभरा है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नया पूर्ण बजट पेश करने पर दोनों दलों की अलग - अलग राय है।

Congress to present new budget, differences in JD (S) | कर्नाटक: नए बजट के पेश करने पर कांग्रेस, जद(एस) में मतभेद, जानें क्या है कारण?

कर्नाटक: नए बजट के पेश करने पर कांग्रेस, जद(एस) में मतभेद, जानें क्या है कारण?

बेंगलुरू , 16 जून:  कर्नाटक में कांग्रेस और जद (एस) गठबंधन में फिर से मतभेद उभरा है। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए नया पूर्ण बजट पेश करने पर दोनों दलों की अलग - अलग राय है। 

कांग्रेस ने कहा है कि नये बजट की जरूरत नहीं है और जोर दिया है कि इसकी जगह पूरक बजट लाया जाना चाहिए । जबकि , जद (एस) ने कहा है कि नयी सरकार के आगे की दिशा के लिए नये बजट की जरूरत है। नये बजट की पैरवी करते हुए मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा वह मुद्दे पर समाधान के लिए जल्द कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे । 

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस - जद (एस) समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्धरमैया ने नया पूर्ण बजट पेश करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे कदम की कोई जरूरत नहीं है । कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया ने कहा कि कुछ महीने पहले वह मुख्यमंत्री के रूप में बजट पेश कर चुके हैं। 

उन्होंने कुमारस्वामी को सलाह दी कि अगर वह कुछ परियोजनाएं लाना चाहते हैं और कुछ कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं तो वह पूरक बजट ला सकते हैं। 
सिद्धरमैया के सुझाव पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिल्ली में कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि नयी सरकार को लोगों को अपना लक्ष्य प्रदर्शित करना होता है ।

वहीं, हाल ही में कुमारस्वामी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो वक्त मिला है उसमें वह शांत नहीं रहेंगे और राज्य के हित में फैसले लेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपना वक्त नहीं गंवाएंगे और काम पर ध्यान देंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि राज्य का सर्वांगीण विकास हो। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह कर्ज माफ करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और जल्द इसकी घोषणा करेंगे। 

कुमारस्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रिय किसान कर्ज माफी पर कोई भ्रम नहीं है। कर्ज माफी के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि अधिकतम किसानों को इसका फायदा मिले। मैं प्रक्रियाओं पर काम कर रहा हूं और जल्द इसकी घोषणा करूंगा।’’ 

12 मई को कर्नाटक विधान सभा चुनाव की 224 में से 222 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। 15 मई तो नतीजे आए तो बीजेपी को 124, कांग्रेस को 78 और जनता दल (सेकुलर) को 37 सीटों पर जीत मिली। राज्यपाल वजुभाई वाला ने पहले सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया लेकिन बीएस येदियुरप्पा सरकार 55 घंटे में गिर गई।

उसके बाद कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के नेता के रूप में एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कुमारस्वामी ने ध्वनिमत से अपनी सरकार का बहुमत साबित कर दिया। कांग्रेस नेता जी परमेश्वर उनकी सरकार में उप-मुख्यमंत्री बने। 

Web Title: Congress to present new budget, differences in JD (S)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे