यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर कांग्रेस का निशाना- सिर्फ भगवा नहीं, धर्म भी धारण करिए
By भाषा | Updated: January 3, 2020 23:30 IST2020-01-03T23:30:27+5:302020-01-03T23:30:27+5:30
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने योगी के कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘सत्ता का भोग नहीं, वचन की मर्यादा के लिए सत्ता त्याग वनवास चले जाना धर्म को धारण करना है, विष उगलना नहीं, सृष्टि को बचाने के लिए विषपान कर लेना धर्म को धारण करना है, राजधर्म का चीर हरण नहीं, चीर प्रदान करना धर्म को धारण करना है।’’

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय द्वारा योगी को ‘भगवा की शान’ बताने को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ भगवा नहीं, धर्म को भी धारण करना चाहिए।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने योगी के कार्यालय के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा, ‘‘सत्ता का भोग नहीं, वचन की मर्यादा के लिए सत्ता त्याग वनवास चले जाना धर्म को धारण करना है, विष उगलना नहीं, सृष्टि को बचाने के लिए विषपान कर लेना धर्म को धारण करना है, राजधर्म का चीर हरण नहीं, चीर प्रदान करना धर्म को धारण करना है।’’
उन्होंने तंज करते हुए कहा, ‘‘सिर्फ भगवा नहीं- धर्म को भी धारण कीजिए।’’ इससे पहले योगी के कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अंतर्मन का उद्गार है भगवा, आस्था का ज्वार है भगवा, सनातनी संस्कार है भगवा, भारत का श्रृंगार है भगवा, जीवन नश्वर, उद्धार है भगवा, कांग्रेस के लिए "व्यापार" है भगवा, हमारे योगी जी का प्यार है भगवा। भगवा की शान योगीजी।’’
योगी के कार्यालय के उस ट्वीट को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उस बयान के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर योगी पर निशाना साधा था।