कांग्रेस ने जंतर मंतर पर 'हाथापाई' को लेकर सरकार पर निशाना साधा, दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिए जाने पर कही ये बात

By भाषा | Published: May 4, 2023 10:15 AM2023-05-04T10:15:04+5:302023-05-04T10:18:43+5:30

यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर ‘हाथापाई’ हुई, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर पर चोटें आई हैं।

Congress targets govt over scuffle at Jantar Mantar Wrestler Protest Deepender Hooda detention | कांग्रेस ने जंतर मंतर पर 'हाथापाई' को लेकर सरकार पर निशाना साधा, दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिए जाने पर कही ये बात

कांग्रेस ने जंतर मंतर पर 'हाथापाई' को लेकर सरकार पर निशाना साधा, दीपेंद्र हुड्डा को हिरासत में लिए जाने पर कही ये बात

Highlightsकांग्रेस ने कहा- तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है। कांग्रेस ने ट्वीट किया, देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें?

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और पुलिस के बीच कथित तौर पर हाथापाई होने की घटना को लेकर गुरुवार को सरकार पर निशाना साधा और पहलवानों के प्रति एकजुटता प्रकट की। पार्टी ने यह दावा भी किया है कि पहलवानों से मिलने पहुंचे उसके सांसद दीपेंद्र हुड्डा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘‘देश की बेटियों के साथ दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी होते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंचे। तानाशाह की पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है। देश की बेटियों के साथ कांग्रेस मजबूती से खड़ी है। साफ संदेश है- डरो मत, हम साथ हैं।’’

हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘दिल्ली जंतर-मंतर पर चल रहे खिलाड़ी बेटियों के धरने पर पुलिस द्वारा बदसलूकी की बात आ रही हैं जो अमानवीय और असहनीय हैं। जब रक्षक भक्षक हो जाएं तो न्याय की उम्मीद किस से करें? ’’ दीपेंद्र हुड्डा ने आगे कहा कि ‘सरकार अविलंब दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करे। हम इस विकट परिस्थिति में अपनी बेटियों के साथ हैं।’

गौरतलह है कि यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर ‘हाथापाई’ हुई, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Web Title: Congress targets govt over scuffle at Jantar Mantar Wrestler Protest Deepender Hooda detention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे