बेरोजगारी और बैंकों की खराब हालत समेत इन मुद्दों पर मोदी सरकार को विपक्षी दलों को साथ लेकर घेरेगी कांग्रेस, जल्द होगी बैठक 

By भाषा | Updated: October 30, 2019 23:41 IST2019-10-30T23:41:53+5:302019-10-30T23:41:53+5:30

इन मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से कांग्रेस आने वाले दिनों में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और देश के 35 प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन करने जा रही है।

Congress surround the Modi government with opposition parties on these issues, including unemployment and poor condition of banks | बेरोजगारी और बैंकों की खराब हालत समेत इन मुद्दों पर मोदी सरकार को विपक्षी दलों को साथ लेकर घेरेगी कांग्रेस, जल्द होगी बैठक 

बेरोजगारी और बैंकों की खराब हालत समेत इन मुद्दों पर मोदी सरकार को विपक्षी दलों को साथ लेकर घेरेगी कांग्रेस, जल्द होगी बैठक 

Highlights मुख्य विपक्षी पार्टी मोदी सरकार को घेरने की रणनीति को मजबूत बनाने के मकसद से दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों को भी साथ लाना चाहती है।  अगले कुछ दिनों भीतर ही वह इन दलों की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है।

अर्थव्यवस्था में सुस्ती, बेरोजगारी, बैंकों की खराब हालत और किसानों के संकट सहित कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस दूसरे विपक्षी दलों को भी साथ लेने की कोशिश में हैं और अगले कुछ दिनों भीतर ही वह इन दलों की बैठक बुलाने की तैयारी कर रही है।

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दलों की होने वाली बैठक में संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों खासकर अर्थव्यवस्था की स्थिति, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं पर आगे की रणनीति बनायी जाएगी।

इन मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से कांग्रेस आने वाले दिनों में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और देश के 35 प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन करने जा रही है। मुख्य विपक्षी पार्टी मोदी सरकार को घेरने की रणनीति को मजबूत बनाने के मकसद से दूसरे प्रमुख विपक्षी दलों को भी साथ लाना चाहती है। 

Web Title: Congress surround the Modi government with opposition parties on these issues, including unemployment and poor condition of banks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे