'भाजपा जनता को टोपी पहनाने में माहिर', आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने BJP पर लगाए ये आरोप

By स्वाति सिंह | Published: May 13, 2020 02:41 PM2020-05-13T14:41:30+5:302020-05-13T14:44:42+5:30

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा।

Congress speaker Jayveer Shergill on economic package accuses BJP says, BJP adept at wearing hats to public | 'भाजपा जनता को टोपी पहनाने में माहिर', आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने BJP पर लगाए ये आरोप

शेरगिल ने कहा कि सभी जनधन खातों में 7500 रुपये डाले जाने के बाद जनता को सरकार की घोषणा पर विश्वास होगा।

Highlightsआर्थिक राहत पैकेज की घोषणा के बाद अब विपक्ष की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी है।कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा के बाद अब विपक्ष की नजर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी है। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा उन्हें यह उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा। 

उन्होंने एक वीडियो जरिए बीजेपी पर हमला किया। शेरगिल ने कहा कि सभी जनधन खातों में 7500 रुपये डाले जाने के बाद जनता को सरकार की घोषणा पर विश्वास होगा। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा, 'बीजेपी जनता को टोपी पहनाने और दिन में तारे दिखाने में माहिर है। हमें उम्मीद है कि 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज, भाजपा की वादाखिलाफी का एक और उदाहरण साबित नहीं होगा।'

शेरगिल ने इस वीडियो में आगे कहा, 'इस बार जनता को ठगा नहीं जाएगा और वित्त मंत्री की ओर से घोषित पैकेज और प्रधानमंत्री के शब्दों में तालमेल होगा और कथनी एवं करनी में अंतर नहीं होगा।'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 4 बजे करेंगी प्रेस कान्फ्रेंस

मालूम हो कि कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार की तरफ से सारे उपाय किए जा रहे है। कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था। इस राहत पैकेज के इस्तेमाल के बारे में वित मंत्री निर्मला सीतारमण आज विस्तार से बताएंगी। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि आज बुधवार की शाम चार बजे निर्मला सीतारमण प्रेस कान्फ्रेंस करेंगी। भारतीय अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का किया ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर भारत को आत्म-निर्भर बनाने में मदद के लिए मंगलवार को कुल 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की और स्थानीय कारोबारों को प्रोत्साहित करने की वकालत की। इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 74 हजार के पार चली गयी है।

प्रधानमंत्री ने बड़े आर्थिक सुधारों का संकेत देते हुये कहा कि आर्थिक पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार से अगले कुछ दिनों तक देंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘‘यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिये होगा। पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है। यह पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिये है, उसे बुलंदी पर पहुंचाने के के लिये है। ’’

कुल 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज में आरबीआई द्वारा अब तक कोविड-19 संकट से निपटने के लिए घोषित उपाय भी शामिल हैं। हालांकि इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि यह राशि कहां से आएगी और इससे देश की राजकोषीय सेहत पर क्या असर पड़ सकता है। इस कदमों की श्रृंखला में वित्त मंत्रालय ने गरीबों, बुजुर्गों और किसानों के लिये 1.74 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी। 

Web Title: Congress speaker Jayveer Shergill on economic package accuses BJP says, BJP adept at wearing hats to public

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे