कांग्रेस ने मेघालय के मुख्यमंत्री को विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस भेजा
By भाषा | Updated: March 12, 2021 22:36 IST2021-03-12T22:36:45+5:302021-03-12T22:36:45+5:30

कांग्रेस ने मेघालय के मुख्यमंत्री को विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस भेजा
शिलांग, 12 मार्च विपक्षी कांग्रेस के विधायक जेनिथ एम संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सदन को एनटीपीसी के बकाया के बारे में कथित तौर पर गलत जानकारी देने के मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस भेजा।
जेनिथ संगमा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नौ मार्च को शासन की विफलता पर चर्चा के प्रस्ताव का जवाब देते हुए जो जानकारी सदन को दी थी, वह एनटीपीसी और राज्य विद्युत बोर्ड के बीच 2007 में हुए विद्युत क्रय समझौते के वास्तविक आशय तथा विषयवस्तु से पूरी तरह भिन्न थी।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जानबूझकर जानकारी छिपाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।