केंद्र पर रमेश और खड़गे का हमला, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मोदी सरकार के 9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, लूटी गई जनता की कमाई

By मनाली रस्तोगी | Published: May 29, 2023 05:42 PM2023-05-29T17:42:00+5:302023-05-29T17:44:03+5:30

Congress says deadly inflation in 9 years of Modi govt people's earnings looted | केंद्र पर रमेश और खड़गे का हमला, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मोदी सरकार के 9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, लूटी गई जनता की कमाई

केंद्र पर रमेश और खड़गे का हमला, कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मोदी सरकार के 9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, लूटी गई जनता की कमाई

Highlightsकांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली सरकार पर सीधा हमला बोला।रमेश ने कहा कि खुद प्रधानमंत्री मोदी, उनके मंत्री, भाजपा के अन्य नेता और उनके लिए ढोल पीटने वाले इस काम में लगे रहेंगे।पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार पद की शपथ ली थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अगले कुछ दिनों और हफ्तों में हर तरफ पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी की तथाकथित "श्रेष्ठ उपलब्धियों" को प्रचारित-प्रसारित किया जाएगा। खुद प्रधानमंत्री मोदी, उनके मंत्री, भाजपा के अन्य नेता और उनके लिए ढोल पीटने वाले इस काम में लगे रहेंगे।" 

उन्होंने लिखा, "लेकिन गरीबी के कगार पर खड़े लोग, जिन्हें अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी तरह-तरह की मुश्किलें आ रही हैं, वे एक ही बात पूछेंगे - क्या हमारा जीवन बेहतर हुआ है, या क्या हमारी आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया है?" 

उन्होंने कहा, "इसका स्पष्ट जवाब है - नहीं।" रमेश ने कहा, "वर्ष 2014 से वास्तविक मजदूरी में वृद्धि- कृषि मजदूरों के लिए 0.8 प्रतिशत, गैर-कृषि मज़दूरों के लिए 0.2 प्रतिशत, निर्माण मजदूरों के लिए 0.02 प्रतिशत। इसी बीच 2014 से बुनियादी जरूरत की वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि- एलपीजी में 169 प्रतिशत, पेट्रोल में 57 प्रतिशत, डीजल में 78 प्रतिशत, सरसों के तेल में 58 प्रतिशत, आटे में 56 प्रतिशत और दूध में 51 प्रतिशत।" 

उन्होंने दावा किया, "सच्चाई यह है कि एक विशेष व्यक्ति को छोड़कर, लगभग हर किसी की आय स्थिर हो गई है। 2014 से गौतम अडानी की संपत्ति में 1,225 प्रतिशत का इजाफा हुआ।" कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के नौ वर्षों में लोगों को जानलेवा महंगाई का सामना करना पड़ा और उनकी कमाई को भी 'लूट लिया गया।' पीएम मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार पद की शपथ ली थी। 

यह बतौर प्रधानमंत्री उनका दूसरा कार्यकाल है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, "9 वर्षों में जानलेवा महंगाई, भाजपा ने लूटी जनता की कमाई! हर ज़रूरी चीज़ पर जीएसटी की मार, बिगड़ा बजट, जीना दुश्वार! अहंकारी दावे किए कि 'महंगाई तो दिखती नहीं' या "ये महंगी चीज़ हम खाते ही नहीं'।" उन्होंने आरोप लगाया, "अच्छे दिनों से "अमृतकाल" की यात्रा, महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा!"

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Congress says deadly inflation in 9 years of Modi govt people's earnings looted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे