कांग्रेस आलाकमान संग्राम अनंतराव थोपटे के नाम को लेकर गंभीर, बन सकते हैं महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष

By शीलेष शर्मा | Updated: June 29, 2021 20:11 IST2021-06-29T16:45:06+5:302021-06-29T20:11:31+5:30

कांग्रेस आलाकमान सरकार में शामिल गठबंधन दलों के नेताओं जिनमें शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हैं से विचार विमर्श के बाद ही थोपटे के नाम की घोषणा करेगा। 

Congress Sangram Anantrao Thopte's may become new Speaker of Maharashtra Legislative Assembly | कांग्रेस आलाकमान संग्राम अनंतराव थोपटे के नाम को लेकर गंभीर, बन सकते हैं महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष

22 मार्च 2017 को 18 अन्य विधायकों के साथ सदन से उस समय निलंबित किया जा चुका। (file photo)

Highlightsसोनिया गांधी नए विधानसभा अध्यक्ष के चयन को लेकर तत्काल कोई फैसला लेने के पक्ष में नहीं हैं।जल्दबाज़ी में इस महत्वपूर्ण पद के लिए फ़ैसला करना उचित नहीं होगा।41 वर्षीय थोपटे चर्चित विधायकों में रहे हैं।

नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा में नए अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेतृत्व पुणे की भोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक संग्राम अनंतराव थोपटे के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहा है। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी आलाकमान सरकार में शामिल गठबंधन दलों के नेताओं जिनमें शरद पवार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हैं से विचार विमर्श के बाद ही थोपटे के नाम की घोषणा करेगा। 10 जनपथ से मिली जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी नए विधानसभा अध्यक्ष के चयन को लेकर तत्काल कोई फैसला लेने के पक्ष में नहीं हैं।

पार्टी सूत्रों ने खुलासा किया कि सोनिया गांधी ने राज्य के प्रभारी एच के पाटिल को कह दिया है कि राज्य विधानसभा का सत्र चूँकि केवल दो दिन चलने वाला है अतः जल्दबाज़ी में इस महत्वपूर्ण पद के लिए फ़ैसला करना उचित नहीं होगा।

पाटिल को यह भी साफ कर दिया गया है कि जब तक पवार और ठाकरे की रज़ामंदी नहीं मिल जाती कांग्रेस कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी, जिससे सहयोगी दलों के बीच मतभेद पैदा हो। 41 वर्षीय थोपटे चर्चित विधायकों में रहे हैं। 22 मार्च 2017 को 18 अन्य विधायकों के साथ सदन से उस समय निलंबित किया जा चुका है, जब उन्होंने राज्य के तत्कालीन वित्त मंत्री के बजट की प्रतियां सदन के बाहर जला दी थीं।

Web Title: Congress Sangram Anantrao Thopte's may become new Speaker of Maharashtra Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे