कांग्रेस ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति सरकार की 'गलत नीतियों' का विरोध करेगी पार्टी

By भाषा | Updated: July 17, 2021 23:58 IST2021-07-17T23:58:46+5:302021-07-17T23:58:46+5:30

Congress said, the party will oppose the government's 'wrong policies' towards the people of Jammu and Kashmir | कांग्रेस ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति सरकार की 'गलत नीतियों' का विरोध करेगी पार्टी

कांग्रेस ने कहा, जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति सरकार की 'गलत नीतियों' का विरोध करेगी पार्टी

श्रीनगर, 17 जुलाई कांग्रेस ने शनिवार को बढ़ती बेरोजगारी और पेट्रोल-डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जतायी। साथ ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के प्रति सरकार द्वारा कथित तौर पर अपनायी गईं 'गलत नीतियों' के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने श्रीनगर में बैठक की। इस दौरान संगठन के मामलों एवं गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

उन्होंने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में विकास के अलावा जनता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

जम्मू-कश्मीर के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख संगठन मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने भी बैठक को संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress said, the party will oppose the government's 'wrong policies' towards the people of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे