कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को लेटर लिखने की खबर का किया खंडन, कहा- झूठी है मीडिया रिपोर्ट

By निखिल वर्मा | Published: April 11, 2019 05:01 PM2019-04-11T17:01:58+5:302019-04-11T17:04:17+5:30

समाचार एजेंसी ने एक पत्र रिलीज करके दावा किया कि कांग्रेस ने गृह मंत्रालय से बुधवार को अमेठी में राहुल गांधी पर लेजर लाइट से निशाना बनाए जाने की शिकायत की है। गृह मंत्रालय ने इस पत्र का संज्ञान लेकर एसपीजी के निदेशक से जवाब तलब भी किया।

Congress refuses to news of writting letter to Home Ministry letter regarding rahul gandhi security | कांग्रेस ने राहुल की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को लेटर लिखने की खबर का किया खंडन, कहा- झूठी है मीडिया रिपोर्ट

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में होम मिनिस्ट्री को राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर लेटर लिखने की बात को नकारा है

Highlightsइस खबर के बाद एएनआई ने गृह मंत्रालय का जवाब भी जारी किया जिसमें कहा गया कि मंत्रालय को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है।त्रालय ने मीडिया में आई खबर का संज्ञान लेते हुए  विशेष सुरक्षा दल (SPG) के निदेशक से रिपोर्ट मांगी।

कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखने की ख़बर का खण्डन किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने गुरुवार को प्रेस क्रांफ्रेंस करके इस खबर का खण्डन किया। समाचार एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को एक पत्र जारी करके दावा किया कि कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर बुधवार को अमेठी में राहुल गांधी पर लेजर लाइट से निशाना बनाए जाने की शिकायत की है।

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस ने सार्वजनिक तौर पर सामने आए पत्र के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''कोई चिट्ठी नहीं लिखी गयी है। गृह मंत्रालय ने व्यापक सूचना दी है। कोई शिकायत नहीं की गयी है।'' यह पूछे जाने पर क्या ये पत्र फर्जी हैं तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट करने से इनकार करते हुए कहा, ''खुद गृह मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें कोई पत्र नहीं मिला है।''

इस खबर के बाद एएनआई ने गृह मंत्रालय का जवाब भी जारी किया जिसमें कहा गया कि मंत्रालय को ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है। मंत्रालय ने मीडिया में आई खबर का संज्ञान लेते हुए  विशेष सुरक्षा दल (SPG) के निदेशक से रिपोर्ट मांगी।

एएनआई के अनुसार एसपीजी के निदेशक ने गृह मंत्रालय को दी गई रिपोर्ट में कहा कि राहुल गांधी के सिर के हिस्से पर पड़ रही 'लाइट' कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी, जिससे वह वीडियो बना रहा था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक पत्र जारी करके दावा किया था कि कांग्रेस ने ऐसा पत्र लिखा है।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया फर्जी लेटर, जिसका कांग्रेस ने किया खंडन
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किया गया फर्जी लेटर, जिसका कांग्रेस ने किया खंडन

 

गृह मंत्रालय के अनुसार एसपीजी के निदेशक ने कहा कि राहुल गांधी के सिर के हिस्से पर पड़ रही 'लाइट' कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी, जिससे वह वीडियो बना रहा था।

एएनआई द्वारा जारी किए गए कथित शिकायती पत्र में कहा गया था कि जब बुधवार को जब राहुल गांधी अमेठी में चुनाव के लिए नामांकन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे उस दौरान हरे रंग गी लेज़र लाइट से उनके सिर पर सात बार टारगेट किया गया था। 
कथित पत्र में गृह मंत्री राजनाथ सिंह से राहुल गांधी की सुरक्षा से संबंधित प्रोटोकॉल को और सख्त करने की मांग की गई थी।  

राजनाथ सिंह को भेजे पत्र पर अहमद पटेल, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला के हस्ताक्षर भी दिखाए गए थे। एएनआई द्वारा चलाए गए पत्र में पूर्व पीएम राजीव गांधी ओअर इंदिरा गांधी की हत्या का भी जिक्र किया गया था।

कथित पत्र में कांग्रेस नेताओं द्वारा राजनाथ सिंह को एक वीडियो क्लिप भेजने की भी बात लिखी थी। 

राहुल गांधी ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बहनोई राबर्ट वाड्रा की मौजूदगी में अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मुंशीगंज से गौरीगंज तक तीन किलोमीटर का रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी का पूरा चुनाव प्रचार किया। अमेठी की लोकसभा सीट से राहुल गांधी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। राहुल अमेठी से पहले केरल के वायनाड से भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वह तीन बार से अमेठी से लोकसभा सदस्य हैं।

Web Title: Congress refuses to news of writting letter to Home Ministry letter regarding rahul gandhi security



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh. Know more about Amethi Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh/amethi/