दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल के आवास के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: July 16, 2021 08:14 PM2021-07-16T20:14:42+5:302021-07-16T20:14:42+5:30

Congress protests outside Kejriwal's residence over water shortage in Delhi | दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल के आवास के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल के आवास के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 16 जुलाई कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में पानी की कमी और कुछ इलाकों में गंदे पानी की आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग भीषण जल संकट का सामना कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों का दौरा कर 'मुफ्त बिजली और पानी' का वादा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘केजरीवाल दिल्लीवालों को 20,000 लीटर प्रतिमाह पानी मुफ्त देने कहां से देंगे जब दिल्लीवालों के नलों तक पानी ही नही पहुंचेगा और जिन नलों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी आ रहा है वहां लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है, जिस वजह से अनेक बीमारियां फैल रही है। केजरीवाल ने मुफ्त पानी देने के बड़े-बड़े बयानों के अलावा दिल्लीवालों के लिए जल आपूर्ति की दिशा में कोई काम नही किया।’’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘बीमारी नहीं पानी दो, दिल्ली को स्वच्छ पानी दो’’, ‘‘दिल्ली की दुखद कहानी, पीने के लिए गंदा पानी’’ जैसे नारे लगाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Congress protests outside Kejriwal's residence over water shortage in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे