लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से मुक्त, पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी

By रुस्तम राणा | Published: December 23, 2023 07:34 PM2023-12-23T19:34:32+5:302023-12-23T21:00:49+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

Congress Priyanka Gandhi relieved from the post of UP in-charge, Pilot becomes in-charge of Chhattisgarh | लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से मुक्त, पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, प्रियंका गांधी यूपी प्रभारी पद से मुक्त, पायलट बने छत्तीसगढ़ के प्रभारी

Highlightsकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया हैउनकी जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई हैरणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक की जिम्मेदारी संभालेंगे और दीपक बाबरिया दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी संभालेंगे

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। फेरबदल के तहत कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया। जबकि रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक की जिम्मेदारी संभालेंगे और दीपक बाबरिया दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी ने अविनाश पांडे को प्रभारी नियुक्त किया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि जीए मीर प्रभारी के रूप में झारखंड और पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दीपा दासमुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। अन्य लोगों के अलावा, पार्टी ने बताया कि वरिष्ठ नेता जयराम रमेश संचार के प्रभारी होंगे, केसी वेणुगोपाल संगठनों के प्रमुख होंगे, और गुरगीप सिंह सप्पल प्रशासन की देखभाल करेंगे। अन्य राज्यों के लिए, पार्टी ने रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र प्रभारी, मोहन प्रकाश को बिहार और डॉ. चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए प्रभारी नियुक्त किया।

साथ ही डॉ अजॉय कुमार ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के प्रभारी होंगे। भरतसिंह सोलंकी जम्मू-कश्मीर की जिम्मेदारी संभालेंगे, राजीव शुक्ला हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के प्रभारी होंगे, सुखजिंदर सिंह रंधावा राजस्थान के प्रभारी होंगे, देवेंद्र यादव पंजाब के लिए, माणिकराव ठाकरे गोवा, दमन और दीव और दादर और नगर हवेली के प्रभारी होंगे। त्रिपुरा, सिक्किम, मणिपुर और नागालैंड के लिए, कांग्रेस ने गिरीश चिदंकर को प्रभारी नियुक्त किया, जबकि मणिकन टैगोर आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार की देखभाल करेंगे।

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही खड़गे ने पार्टी नेता प्रणव झा को एआईसीसी सचिव, कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय से संबद्ध, संचार प्रभारी नियुक्त किया है।

Web Title: Congress Priyanka Gandhi relieved from the post of UP in-charge, Pilot becomes in-charge of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे