कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनावः युवाओं को 50 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दूंगा, मांगा समर्थन, बिहार पहुंचे खड़गे, सबको साथ लेकर चलने का आश्वासन

By एस पी सिन्हा | Published: October 11, 2022 03:48 PM2022-10-11T15:48:25+5:302022-10-11T15:49:28+5:30

Congress President's election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश को एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस ने बहुत बलिदान किया है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा चुनावी राजनीति के लिए नहीं कर रहे हैं।

Congress President's election Mallikarjun Kharge reached Bihar Will give reservation youth in 50 percent seats, sought support assured to take everyone along | कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनावः युवाओं को 50 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दूंगा, मांगा समर्थन, बिहार पहुंचे खड़गे, सबको साथ लेकर चलने का आश्वासन

किसान, असंगठित कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर को बचाने के लिए हम काम करने जा रहे हैं।

Highlights50 साल और उससे कम की युवाओं को 50 फीसदी चुनाव के सीटों पर आरक्षण दूंगा।जाति और हर समाज में शिक्षित और योग्य युवाओं की संख्या बड़ी तादाद में है। किसान, असंगठित कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर को बचाने के लिए हम काम करने जा रहे हैं।

पटनाः कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी मंगलवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मैं उम्मीदवार हूं।

खड़गे ने कहा कि अगर मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिलता है तो मैं युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका दूंगा। उन्होंने कहा कि 50 साल और उससे कम की युवाओं को 50 फीसदी चुनाव के सीटों पर आरक्षण दूंगा। उन्होंने अपने पक्ष में समर्थन मांगा। खड़गे ने कहा कि युवाओं को चुनाव में 50 प्रतिशत टिकट मिले, इसके लिए वह पार्टी को लोगों को मनाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा का हर जाति और हर समाज में शिक्षित और योग्य युवाओं की संख्या बड़ी तादाद में है। इनमें काफी संख्या में महिलाओं को भी जगह दी जाएगी। इसके अलावा किसान, असंगठित कर्मचारी और पब्लिक सेक्टर को बचाने के लिए हम काम करने जा रहे हैं। खड़गे ने कहा कि मतदाताओं से मेरा उनसे अनुरोध है कि मुझे वोट दें।

राहुल गांधी और गांधी परिवार से कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते हैं। यही वजह है कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अलग अलग राज्य में अलग-अलग समस्याएं हैं। मैं कोशिश करूंगा कि सभी समस्याओं को दूर कर सकूं। उन्होंने कि वह सबको साथ लेकर चलनेवालों में से हैं।

खड़गे ने सभी काग्रेसी नेताओं को यह भरोसा दिया कि अगर उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है तो वह सबको एक साथ लेकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। पार्टी नेतृत्व को लेकर सवाल उठाने पर खड़गे ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा वह कहते हैं कि हमारी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है। जबकि हमारी पार्टी में सारी प्रक्रिया का पालन किया जाता है।

वहीं, हमारी पार्टी पर सवाल उठानेवाली भाजपा में रातों रात मुख्यमंत्री बदल जाते हैं, अध्यक्ष का एक्सटेंशन कर दिया जाता है। आरएसएस के इशारे पर सारे निर्णय होते हैं। इस दौरान गांधी परिवार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने कितना बड़ा त्याग किया है, यह सभी जानते हैं।

अगर हम उनसे कोई सलाह लेते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। खड़गे ने कहा कि देश को एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस ने बहुत बलिदान किया है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा चुनावी राजनीति के लिए नहीं कर रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता अभियान पर मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं जब राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन के आऊंगा तो इस पर जवाब दूंगा। 

Web Title: Congress President's election Mallikarjun Kharge reached Bihar Will give reservation youth in 50 percent seats, sought support assured to take everyone along

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे