Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को, गिनती 19 को होगी, सीडब्ल्यूसी की बैठक

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 28, 2022 04:19 PM2022-08-28T16:19:55+5:302022-08-28T18:00:59+5:30

Congress President Election: बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

Congress President post Election held on 17th October Counting will be done on 19th October sonia gandhi rahul gandhi | Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को, गिनती 19 को होगी, सीडब्ल्यूसी की बैठक

‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर केंद्रित है तथा पार्टी की कुछ राज्य इकाइयां जरूरी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई हैं।

Highlightsगुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताया जा सकता है। गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगा।

नई दिल्लीः कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़े कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। अधिसूचना 22 सितंबर को जारी होगी।

सूत्रों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर को आरंभ होगी और इसकी आखिरी तिथि 30 सितंबर होगी। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई। सीडब्ल्यूसी ने पिछले साल जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी।

कार्यक्रम घोषितः

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनावः 17 अक्टूबर

अधिसूचनाः 22 सितंबर

नामांकन की प्रक्रियाः 24 सितंबर

आखिरी तिथिः 30 सितंबर

नामांकन पत्रों की जांचः एक अक्टूबर

नामांकन पत्र वापसः आठ अक्टूबर

परिणाम की घोषणाः 19 अक्टूबर

के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने चार सितंबर को दिल्ली में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित करने, सात सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का संकल्प जताया है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है, हम ऐसी लोकतांत्रिक कवायद करने वाली एकमात्र पार्टी हैं। 

उसके मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच पूरी की जानी थी। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं।

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में इस ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम को स्वीकृति देने के साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर विश्वास जताया जा सकता है। यह गुलाम नबी आजाद के पार्टी से इस्तीफे के संदर्भ में महत्वपूर्ण होगा। आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Congress President post Election held on 17th October Counting will be done on 19th October sonia gandhi rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे