Congress President Elections: दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करेंगे मध्य प्रदेश के 12 विधायक, कल पर्चा दाखिल करेंगे पूर्व सीएम, देखें कौन-कौन हैं एमएलए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2022 21:07 IST2022-09-29T21:06:33+5:302022-09-29T21:07:56+5:30

Congress President Elections: विधायकों की सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दी है। केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र लेने आया हूं। संभवतः कल भरूंगा।’’

Congress President Elections Digvijay Singh 12 MLAs of Madhya Pradesh will propose candidature former CM will file nomination tomorrow | Congress President Elections: दिग्विजय सिंह की उम्मीदवारी का प्रस्ताव करेंगे मध्य प्रदेश के 12 विधायक, कल पर्चा दाखिल करेंगे पूर्व सीएम, देखें कौन-कौन हैं एमएलए

नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार है।

Highlightsअध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र हासिल किया। नामांकन पत्र वापस लिए जाने तक प्रतीक्षा करिये। नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार है।

भोपालः मध्य प्रदेशकांग्रेस के कुल 12 विधायक दिग्विजय सिंह के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के समय उनके लिए प्रस्तावक होंगे। पार्टी के एक नेता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार को सिंह के पर्चा दाखिल करने की उम्मीद है।

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को छोड़कर सिंह बुधवार देर रात दिल्ली पहुंचे और पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र हासिल किया। मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक हिना कावरे, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, लखन सिंह यादव, आलोक चतुर्वेदी, आरिफ मसूद, कांतिलाल भूरिया, रामलाल मालवीय, सुरेंद्र सिंह बघेल, विपिन वानखेड़े, कमलेश्वर पटेल और डॉ गोविंद सिंह, दिग्विजय सिंह के नामांकन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह दिल्ली जाने के दौरान कहा कि उन्होंने इन विधायकों की सूची मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भेज दी है। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय से नामांकन पत्र लेने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र लेने आया हूं। संभवतः कल भरूंगा।’’ उन्होंने 10 नामांकन फॉर्म लिए।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी नेतृत्व की तरफ से वह यह कदम उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने लिए खुद जिम्मेदार हूं।’’ इस सवाल पर कि क्या वह अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल रहेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र वापस लिए जाने तक प्रतीक्षा करिये। यह पूछे जाने पर कि क्या वह यह सब संदेश देने के लिए कर रहे हैं तो सिंह ने कहा, ‘‘आप लोग मुझे गंभीरता से क्यों नहीं लेते?’’ 

Web Title: Congress President Elections Digvijay Singh 12 MLAs of Madhya Pradesh will propose candidature former CM will file nomination tomorrow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे